
काम में देरी,तीन ठेकेदारों को नोटिस,समय पर काम पूरा नहीं होगा तो होगी पेनाल्टी की कार्रवाई…. निगम कमिश्नर ने स्मार्ट सिटी परियोजना के कार्यों का किया निरीक्षण…..जतियातालाब सौंदर्यीकरण,पुराना बस स्टैंड और राजीव गांधी चौक से मसानगंज नाला कार्य के ठेकेदार को नोटिस…. स्कूल उन्नयन के शेष कार्य को 25 अगस्त तक पूरा करने के निर्देश
बिलासपुर- स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत जारी तीन निर्माण कार्यों को धीमी गति से करने वाले ठेकेदारों को आज एमडी श्री दुदावत ने नोटिस थमाया है। एमडी कुणाल दुदावत ने आज शनिवार को बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा जारी विकास कार्यों का मौके पर जाकर निरीक्षण किया।
इस दौरान जतियातालाब पुनर्विकास और सौंदर्यीकरण कार्य को देखने पहुंचे एमडी श्री दुदावत ने कार्य के अंतिम चरण को धीमी गति से करने को लेकर ठेकेदार को नोटिस जारी किया। विदित है की जतियातालाब पुनर्विकास और सौंदर्यीकरण का कार्य लगभग पूर्णता की ओर है,अंतिम फिनिशिंग का कार्य जारी है।
सीएमडी चौक से पुराना बस स्टैंड तक दिव्यांग फ्रेंडली फूटपाथ और नाला निर्माण में भी देरी और मलबा फैलाने को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए ठेकेदार को नोटिस देने के निर्देश दिए है। इसी तरह राजीव गांधी चौक से मध्यनगरी चौक तक बनाए जा रहे दिव्यांग फ्रेंडली फूटपाथ और नाला निर्माण में भी देरी को लेकर नोटिस दिया गया है। समय सीमा के भीतर इन कार्यों को पूरा नहीं करने पर पेनाल्टी की चेतावनी दी गई है।
आज निरीक्षण के दौरान एमडी श्री दुदावत स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत जारी स्कूलों के उन्नयन कार्य का अवलोकन किया। जूना बिलासपुर स्थित पुत्री शाला,कुम्हार पारा स्कूल और कतियापारा स्कूल का उन्नयन और नवीनीकरण किया गया है। जिसके तहत क्लास रूम का उन्नयन,टायलेट निर्माण,इलेक्ट्रीसिटी कार्य,रंग रोगन,स्मार्ट बोर्ड पेयजल की व्यवस्था समेत अन्य कार्य किए गए है। इन स्कूलों के बाहरी रंग रोगन समेत अन्य शेष कार्यों को 25 अगस्त तक पूरा करने के निर्देश दिए गए है। इसके अलावा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय योजना के तहत संवारे जा रहे डाॅ. भीमराव अंबेडकर स्कूल और तिलक नगर स्कूल का भी जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
भारतीय नगर सौंदर्यीकरण लगभग पूरा
भारतीय नगर तालाब का पुनर्विकास और सौंदर्यीकरण कर बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा एक नया स्वरूप दिया गया है। जिसका कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है,निरीक्षण करने पहुंचे एमडी श्री कुणाल दुदावत ने सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम करने के निर्देश दिए।