गैंग रेप के आरोपियों को फांसी की सजा की मांग,भारतीय जनता पार्टी ने किया प्रदर्शन
छत्तीसगढ़–चिरमिरी में हुए गैंग रेप को लेकर भाजपा अब कड़ा रुख अपनाते हुए सत्ता में बैठी कांग्रेस सरकार को घेरते हुए, इस मामले में अपना विरोध प्रदर्शन किया।आज शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया के माध्यम से सरकार से आरोपियों को फांसी की सजा की मांग की गई।
छत्तीसगढ़ में हो रहे लगातार बलात्कार और बढ़ते हुए अपराधों को लेकर आज चिरमिरी में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया के माध्यम से पीड़िता को पचास लाख रूपये हर्जाना एवं अपराधियों को फांसी की सजा की मांग की गई।
भारतीय जनता पार्टी के द्वारा यह बताया गया कि सत्ता में जो शासन अभी स्थापित है उसके द्वारा आज केवल भ्रष्टाचार एवं अपराधों को बढ़ावा दिया जा रहा है एक तरफ कांग्रेस महिलाओं की सुरक्षा की बात करती है और दूसरे राज्य में जाकर लाखों रुपए पीड़िता को देती है वही आज छत्तीसगढ़ में खुद कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद एक कांग्रेसी पदाधिकारी द्वारा सामूहिक रूप मे एक नाबालिक के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया।तथा जिसे सत्ता पक्ष विगत 5 माह से संरक्षण प्रदान किए हुए हैं।
जिससे आज एक नाबालिग को न्याय नहीं मिल पा रहा है।सरकार को चाहिए कि पीड़ित परिवार को न्याय के साथ आर्थिक क्षति भी प्रदान करे। जिसके बाद थाने जाकर पूर्व कैबिनेट मंत्री भईया लाल राजवाड़े एवं, पूर्व मनेंद्रगढ़ विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने थाना प्रभारी से मिल कर मामले का संज्ञान लिया जिसमे थाना प्रभारी द्वारा मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया गया।
जिसके बाद भा ज पा युवा मोर्चा द्वारा थाने के सामने ही सरकार का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया । आगे उन्होंने कहा यदि सरकार पीड़िता को न्याय नहीं दिलाती है तो, आगे चलकर भारतीय जनता पार्टी इसका विरोध और भी उग्र रूप मे करेगी।