उर्स के मौके पर अजमेर शरीफ जाने वाली ट्रेन में बोगी बढ़ाए जाने की मांग

बिलासपुर–हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेर शरीफ के सालाना उर्स के मुबारक मौके पर बिलासपुर सहित आसपास के तीर्थ यात्री बड़ी संख्या अजमेर शरीफ जाते है इस साल करोना के बाद तीर्थ यात्री की संख्या में वृद्धि होने पर यात्रीयो को ट्रेन में कन्फर्म सीट नहीं मिल रही है।

ट्रेन में अतिरिक्त बोगी बनाने हेतु डीआरएम प्रवीण पांडे को अतिरिक्त एसी व स्लीपर बोगी बढ़ाने हेतु ज्ञापन दिया गया बिलासपुर से कटनी जाने वाली ट्रेन क्रमांक 18234 नर्मदा एक्सप्रेस एवं कटनी से अजमेर जाने वाली ट्रेन क्रमांक 12181 दयोदया एक्सप्रेस दिनांक 25 जनवरी 2023 को जाने वाली दोनों ट्रेन पर स्लीपर एवं एसी की अतिरिक्त बोगी लगाने की माँग बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चे के द्वारा की गयी है।

डी आर एम प्रवीण पांडे के द्वारा बोगी बढ़ाए जाने हेतु उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। ज्ञापन देने वालों में अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष सैयद मकबूल अली,महामंत्री नवीन मशीह, भाजपा नेता शानुल खान, हनीफ मोहम्मद ,शाहिद रजा व सिकंदर खान उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button