स्मार्ट सिटी के पैसों के हो रहे दुरूपयोग को लेकर विकास भवन के सामने नगर भाजपा के समस्त मंडलों एवं वार्ड के नागरिकों द्वारा धरना प्रदर्शन

बिलासपुर – स्मार्ट सिटी के पैसे की हो रही बंदरबांट एवं दुरपयोग को तत्काल रोकना होगा एवं नगर निगम बिलासपुर के अंतर्गत वार्डो के विकास काम ठप्प पड़े हैं उसे चालू करना होगा नहीं तो भाजपा इससे बड़ा आंदोलन करेगी।

उक्त बातें पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने आज बुधवार को बिलासपुर विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विभिन्न वार्डों में ठप्प पड़े विकास कार्यों को प्रारंभ करने एवं स्मार्ट सिटी के पैसों के हो रहे दुरूपयोग को लेकर विकास भवन के सामने नगर भाजपा के समस्त मंडलों एवं वार्ड के नागरिकों द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन के दौरान कही।

श्री अग्रवाल ने राज्य सरकार के साथ साथ नगर सत्ता में बैठी कांग्रेस सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि प्रदेश में साढ़े तीन वर्ष हो चुके हैं कांग्रेस सरकार को एवं नगर सत्ता नगर निगम में लगभग ढ़ाई वर्ष हो चुके हैं सारे विकास कार्य ठप्प पड़े हैं वार्डों में पानी की किल्लत से लोग परेशान हैं बूंद बूंद पानी के लिए वार्ड के नागरिक तरस रहे हैं। तालापारा, तारबहार, हेमुनगर आदि शहर के अनेक वार्डों में पानी की किल्लत है उसे तत्काल दूर किया जाना चाहिए उसी तरह वार्डों में बजबजाती नालियां बढ़ते मच्छरों का प्रकोप तथा साफ सफाई जैसी मूलभूत समस्या से लोग जूझ रहे हैं कम से कम यही काम करवा देते वह भी नहीं हो पा रहा है, शहर की तो बात ही अलग शहर के बड़े नाले नालियों की सफाई न होना, सामने बरसात है जल निकासी की समस्या भी सामने हैं।

श्री अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हजारों मकान जो बनकर तैयार हैं, उसका आबंटन जानबूझकर नहीं किया कई लोग शिकायत करने हमसे आते हैं कि निगर कर्मचारी पैसा मांगते हैं, हम गरीब कहां से पैसा दे मकान खण्डहर हो रहे हैं। श्री अग्रवाल ने कहा कि इनकी नियत में खोट हैं तत्काल प्रधानमंत्री आवास आबंटन किया जाए, जल अमृत मिशन का लगभग चार सौ करोड़ रूपये हमने आबंटन कराया था साढ़े चार वर्ष पूर्व की खुटांघाट से पानी लाकर फिल्टर प्लांट के माध्यम से फिल्टर कर पानी घर घर पहुंचाने की योजना भी पूरी नहीं करवा सके। आज तक सारा काम हो जाना था इसमें भी लापरवाही उसी तरह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के 100 शहरों में से बिलासपुर को स्मार्ट सिटी के रूप में चुना। सफाई सिटी के फंड में एक हजार करोड़ रूपये आए विकास कार्य के लिए उन कामों को भी नहीं कर पा रहे कोतवाली थाने में आधुनिक पार्किंग की व्यवस्था, पशु औषधालय को गोकुल नगर में शिफ्ट करना, शहर का सौंदर्यीकरण आदि कामों के लिए पैसों की कोई कमी नहीं है, लेकिन इच्छा शक्ति का अभाव है, श्री अग्रवाल ने आरोप लगाते हुए कहा स्मार्ट सिटी के पैसों की बंदरबांट हो रही है। समयावधी खत्म हो रही है काम करने तो आनन फानन में करोड़ों रूपये के टेंडर कर दिये रंग रोगन के लिए पैसों की बंदरबांट सिर्फ कमीशन खोरी के चक्कर में कांग्रेसी लगे हैं। 100 करोड़ रूपये से ज्यादा लागत पर बने बहतराई खेल स्टेडियम का रख रखाव नहीं होने के कारण खंडहर में तब्दील हो चुका है स्टेडियम प्रदेश का यहां चौथा टर्फ हांकी मैदान बना है आज अपनी दुर्दशा को लेकर तरश आ रहा है।

श्री अग्रवाल ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की भाजपा शासन काल के दौरान मैं मंत्री एवं नगर विधायक रहते नगर निगम को 100 करोड़ रूपये प्रति वर्ष शहर के विकास रख रखाव समाजों के लिए बनाए गए सामुदायिक भवनों के लिए पर्याप्त राशि उपलब्ध कराते रहे की किसी भी प्रकार की बाधा विकास के काम में न आए प्रदेश में जब से कांग्रेस की सरकार बनी है मात्र 10 करोड़ रूपये की घोषणा निगम को देने के लिए की गई शहर के सारे काम ठप्प हो गये हैं जनता ने बड़ी उम्मीद के साथ नए नवेले जनप्रतिनिधि बनाया जो आज तक कुछ नहीं करा पा रहे हैं आज सहानुभूति की बात कर रहे हैं। शहर के जन प्रतिनिधी से अगर कोई काम नीं हो रहा है या कोई नहीं सुन रहा तो ऐसे जनप्रतिनिधी को अपने पद में बने रहने का अधिकार नहीं है।
श्री अग्रवाल ने प्रदेश सरकार नगर सरकार एवं जिला प्रशासन के उपर गंभीर आरोप लगते हुए कहा कि प्रदेश के साथ साथ शहर में जिस तेजी से अपराध बढ़ रहे हैं, जिससे हत्या, डकैती, लुटमार, जबरदस्ती नशों की कालाबाजारी, दुकान, मकान एवं जमीनों पर जिस तेजी से लोग कब्जा करने में लगे हैं जिसमें कांग्रेस के लोगों की सहभागिता भी है। लोगों में खौफ एवं डर समा गया है। सरकार एवं प्रशासन पुरी तरह फेल हो चुका है या किसी के दबाव में आकर काम कर रहा है। श्री अग्रवाल ने चेतावनी देते हुए कहा की यह तो शुरूआत है अगर समय से पहले नहीं चेते तो इससे बड़ा आंदोलन धरना प्रदर्शन करने भाजपा सड़कों पर उतरेगी नागरिकों की हर समस्याओं के साथ भाजपा के एक एक कार्यकर्ता खड़े मिलेंगे।
श्री अग्रवाल ने अघोषित बिजली कटौती पर सरकार शासन, प्रशासन पर आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ राज्य बिजली उत्पादन में अव्वल है, फिर आए दिन प्रतिदिन कभी भी लाईट बंद कर दी जाती है, कभी मेंटनेश के नाम पर या किसी अन्य के नाम पर जो पैसे का बंदरबांट हो रहा है, उसका सारा पैसा कांग्रेसियों की जेब में जा रहा है। श्री अग्रवाल ने चेतावनी देते हुए कहा कि यह सब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इमानदारी के साथ जनता एवं विकास के काम करने हांेगे नहीं तो आने वाले दिनों में शहर की जनता कांग्रेसियों को सबक सिखाने तैयार खड़ी है।
उमाशंकर जायसवाल ने भी प्रदेश की कांग्रेस सरकार एवं नगर निगम में बैठी कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि शहर में समस्या इतनी बढ़ गई है जिसमें पानी किल्लत, साफ सफाई, बजबजाती नालियां, मच्छरों के प्रकोप से लोग पेरशान है, तालापारा में ही कांग्रेस के पार्षद ही एवं कार्यकर्ता परेशान होकर अपनी ही सरकार का विरोध कर नारेबाजी कर अपनी सरकार को ही निकम्मी नकारी सरकार तक कह रहे हैं।
पूर्व महापौर किशोर राय ने भी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार में बैठे लोग काम करना छोड़ खाली फोटो खिंचवाने में लगे रहते हैं। जनता ने जब इन्हें चुना है तो जनता के काम इन लोगांे को करना होगा। वह समय दूर नहीं जब जनता इनको घर बैठा कर एवं सत्ता से उखाड़ फेंकने तैयार बैठी है।
पूर्व महापौर विनोद सोनी ने भी नगर की सत्ता में बैठी कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन लोग सिर्फ कमीशन खेरी में लगे रहते हैं इनको न तो वार्डों की फिक्र है न ही किसी भी प्रकार के विकास कार्यों की पूर्ण रूप से कांग्रेसी विफल हो चुके हैं दुबारा अब सत्ता में आने के लिए तरस जायेंगे।
महिला मोर्चा की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य पूजा विधानी ने भी प्रदेश की भूपेष सरकार एवं नगर सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की इन्होंने जो भी वादा किया उसे पूरा नहीं किया शराबंदी, बेरोजगारी भत्ता, वृद्धा पेंशन देने का वादा, बेरोजगारों को सरकारी नौकरी ऐसी बड़ी बड़ी तमाम घोषणाएं की जो अब गई है अब इनके लिए गले की फांस बनकर रह गयी है, न खाते बन रहा है न ही उगलते जनता तैयार बैठी है इनके वादे को लेकर इनकी ब्याज सहित वापस लौटाने एवं सत्ता से जड़ समेत उखाड़ फेंकने के लिए तैयार है।
श्रीमति विधानी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने गरीबों लिए प्रधानमंत्री आवास योजना चालू कर गरीबों को पक्का मकान देने की योजना की भी ठप्प कर दिया भाजपा शासन काल में मकान बने थे वहीं बन पाये सब काम में सरकार जानबूझकर रोड़ा अटका रही है नहीं चाहती प्रदेश की भूपेश सरकार कि गरीबों की उनका हक मिल सके इसलिए उन्हें वंचित कर रही है। संबोधन एवं धरना प्रदर्शन के पश्चात् पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के नेतृत्व में भाजपाइयों ने विकास भवन पहुंचकर आयुक्त नगर निगम बिलासपुर एवं महापौर नगर निगम बिलासपुर को ज्ञापन सौंप कर प्रमुख मांगे रखते हुए तत्काल निराकरण करने की मांग की तत्पश्चात् श्री अग्रवाल कार्यकर्ताआंे के साथ रैली के रूप में कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंप कर स्मार्ट सिटी के पैसों की हो रहे बंदरबांट एवं दुरूपयोग रोकने की मांग रखी। धरना प्रदर्शन का संचालन भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत ने किया। इस मौके पर गुलशन ऋषि, अमरजीत दुआ, विनोद सोनी, किशोर राय, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष अशोक विधानी, पूजा विधानी, उमाशंकर जायसवाल, आर. विभाराव, जुगल अग्रवाल, अजीत सिंह भोगल, चंदू मिश्रा, अरविंद बोलर, संदीप दास, निम्मा जिवनानी, उदय मजूमदार, मनीष अग्रवाल, विजय ताम्रकार, राजेश मिश्रा, महेश चंद्रिकापुरे, बंधु मौर्य, प्रवीण सेन गुप्ता, सैययद् मकबुल अली, दीपक सिंह, निखिल केशरवानी, राजेश सिंह, राजेश दुशेजा, जयश्री चौकसे, श्याम साहू, प्रवीण दुबे, दुर्गेश पाण्डे, विष्णु सोनी, किशोर यादव, मोनू रजक, महर्षि वाजपेयी, आशीष तिवारी, वैभव गुप्ता, मुकेश राव, नितिन छाबड़ा, संतोष सिंह, विजय सिंह, हरी गुरू, दुर्गा सोनी, अमित तिवारी, पल्लव धर, वी. वल्लभराव, उमेश यादव, दिनेश देवांगन, किसलय श्रीवास्तव, राकेश वर्मा, रिंकु मित्रा, नारायण गिरी गोस्वामी, गणेश रजक, बबलू रजक, कृष्णा रजक, संध्या चौधरी, स्नेहलता शर्मा, गिरधारी अग्रवाल, रजनी यादव, प्रभा तिवारी, मीना गोस्वामी, प्रभा दुबे, डी.के. साहू, सुनिता मानिकपुरी, सीमा पाण्डेय, चंदना गोस्वामी, विकास मिश्रा, धीरेन्द्र केशरवानी, नूसरत जहां, महेन्द्र जायसवाल, शंकर कछवाहा, राजू खान, बल्लू हरयाणवी, प्रकाश यादव, शैलेन्द्र यादव, आनंद दुबे, सूरजधर दीवान, राजेश रजक, मनोज मिश्रा, महेन्द्र कश्यप, गोपी ठारवानी, कमल कौशिक, श्रीकांत सहारे, जगदीश जज्ञाशी, दाऊ शुक्ला, चन्द्रभूषण शुक्ला, विश्वजीत ताम्रकार सहित हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं वार्ड के नागरिक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button