बिलासपुर के ठेकेदार संघ ने गृह जिले में कार्य आबंटन करने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

छत्तीसगढ़ की न्यायालय बिलासपुर में ठेकेदार संघ ने जल जीवन मिशन के इंप्लीमेंट को यथावत रखने और ए और बी कैटेगरी के ठेकेदारों को गृह जिले में कार्य आवंटित करने की मांग को लेकर शुक्रवार को नेहरू चौक पर प्रदर्शन किया पीएचई विभाग से संबंधित कार्य करने वाले ठेकेदारों ने बड़ी संख्या में शहर के नेहरू चौक पर प्रदर्शन किया.. ठेकेदारों ने बताया कि भारत सरकार द्वारा वर्ष 2020 21 में 20 लाख 60 हजार घरेलू पानी कनेक्शन किया जाना है लेकिन अक्टूबर माह तक केवल 7.1% काम ही हो पाया है और अगर इंपैनलमेंट निविदा को निरस्त किया जाएगा तो तय समय के भीतर काम हो पाना असंभव है साथ ही उन्हें उनका यह मानना है कि पीवीसी की पाइपकी दरों में 8 से 10% तक वृद्धि हो गई है तथा एसओआर पर अधिक दर आने से राज्यों में राज्यांश का बोझ बढ़ेगा.. इसके अलावा ठेकेदारों ने राज्य के मुख्यमंत्री मुख्य सचिव और पीएचई सचिव से मांग की है कि ए और बी कैटेगरी के ठेकेदारों को गृह जिले में कार्य आवंटित किया जाना चाहिए।

Related Articles

Back to top button