फिल इस्पात विस्तार के विरोध में ग्रामीणों का प्रदर्शन,विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण को बचाने की मांग
बिलासपुर –विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ग्रामीण परिक्षेत्र के पर्यावरण को बचाने के लिए बिलासपुर के खरखेनी, मेडपार, मुरु ग्राम पंचायत के सैकड़ों ग्रामीण सोमवार को बिलासपुर कलेक्ट्रेट पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया।
दरअसल डिघोरा ग्राम पंचायत में बिना ग्राम सभा जनसुनवाई और प्रशासन के अनुमति के फील इस्पात कारखाने का विस्तार किया जा रहा है।
जिसके विरोध में आज आधा दर्जन गांव के ग्रामीण एकत्रित होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां उन्होंने जमकर प्रदर्शन किया। ज्ञापन सौंपने के बाद मीडिया से बात करते हुए ग्रामीणों ने बताया कि करीब 4 साल पहले ग्राम पंचायत में जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों द्वारा विरोध के बाद कंपनी के विस्तारीकरण को स्थगित कर दिया गया था।
लेकिन एक बार फिर धनबल का प्रयोग करते हुए पर्यावरण संरक्षण मंडल कार्यालय से मिलीभगत कर पर्यावरण अनुमति प्राप्त कर कंपनी का विस्तार कार्य किया जा रहा है लेकिन इसे लेकर ना तो ग्रामसभा की अनुमति ली गई है, और ना ही जनसुनवाई का आयोजन किया गया है।
पावर प्लांट संयंत्र विस्तारीकरण की वजह से ग्राम पंचायत में कृषि कार्यों में ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा इसके वजह से जमीन जल और जंगल भी प्रदूषित होगा।
ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि अगर मांग को पूरी नहीं की जाती तो वृहद आंदोलन किया जाएगा।