हैण्डपम्प पर निर्भरता खत्म, जल जीवन मिशन के तहत 115 घरों में पहुंचा शुद्ध पेयजल…

बिलासपुर–शासन द्वारा प्रदान की जा रही विभिन्न योजनाओं से ग्रामीण क्षेत्रों में भी तेजी से विकास हो रहे हैं। लोगों को पानी की समस्याओं से छुटकारा दिलाने जल जीवन मिशन योजना चलाई जा रही है। योजना के तहत तखतपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत देवरी और ग्राम पंचायत पोंगरिहा में जल संकट की समस्या से ग्रामवासियों को पूरी तरह से निजात मिल गई है साथ ही हैण्डपंप पर निर्भरता खत्म हो गई है।

अब भीषण गर्मी के मौसम में भी ग्रामीणों के घर शुद्ध पेयजल की आपूर्ति होगी। केंद्र सरकार की जल जीवन मिशन योजना के तहत 115 घरों में नल कनेक्शन से पेयजल की आपूर्ति की गई है।
विकासखंड तखतपुर के ग्राम पंचायत देवरी और ग्राम पंचायत पोंगरिहा में ‘हर घर जल उत्सव’ मनाया गया। जल जीवन मिशन योजना के तहत ग्राम पोंगरिहा के 115 हितग्राहियों को नल से शुद्ध जल की आपूर्ति की जा रही है। इससे पहले ग्रामीणों को पेयजल के लिए हैण्डपंप पर निर्भर रहना पड़ता था। गर्मी के मौसम में पानी की दिक्कतों से भी जूझना पड़ता था। जल जीवन मिशन से अब यह समस्या दूर हो गई है। अब सभी घरों में नल से जल प्राप्त हो रहा है।

गांव में आयोजित हर घर जल उत्सव कार्यक्रम के दौरान सरपंच संतोषी, सचिव रामप्रसाद, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग से उप अभियंता एसपी साकेश, जिला समन्वयक आशीष सिंह ठाकुर, पीपुल डेवलपमेंट संस्था से उत्पल समेत बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button