उप मुख्यमंत्री अरुण साव बिलासपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल…..जनदर्शन भी करेंगे
बिलासपुर–उप मुख्यमंत्री अरुण साव 19 जनवरी को बिलासपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे अपने निवास कार्यालय में सवेरे दस बजे से दोपहर सवा 12 बजे तक ‘जनदर्शन’ करेंगे। वे दोपहर साढ़े 12 बजे बिलासपुर में गुरू घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय कुलपति सम्मेलन के समापन समारोह में शामिल होंगे। वे दोपहर दो बजे सीएमडी कॉलेज के वार्षिकोत्सव में शामिल होंगे।
उप मुख्यमंत्री श्री साव शाम सात बजे होटल यश पैलेस में साधना न्यूज चैनल के ‘छत्तीसगढ़ के विकास की बात’ कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे रात आठ बजे न्यू होराइजन डेंटल कॉलेज (New Horizon Dental College) के वार्षिकोत्सव में शामिल होंगे। वे बिलासपुर में रात्रि विश्राम करेंगे।