
विधायक सुशांत के प्रयासों से करोड़ों के विकास कार्यों को मिली स्वीकृति……
बिलासपुर–बेलतरा विधानसभा सभा में विकास की रफ्तार थमने का नाम ही नहीं ले रही है विधायक सुशांत शुक्ला की सक्रियता और क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर उनकी प्रतिबद्धता ने बेलतरा विधानसभा में विकास की नई नई ईबारत लिखी जा रही है विधायक सुशांत शुक्ला ने अपने विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के दृष्टिगोचर छत्तीसगढ़ शासन से लगभग 20 करोड़ के कार्य को स्वीकृति दिलाने में एक बार फिर से सफलता प्राप्त की है। जिसमें सड़क, गौरव पथ जलाशयों एवं एनीकट के मरम्मत और महतारी सदन जैसे जनहित के कार्य शामिल हैं किसानों की फसलों को पर्याप्त जल आपूर्ति हो और गांवों में निस्तारी हेतु जल के महत्वपूर्ण श्रोतों को संरक्षित करने के ध्येय से विधायक सुशांत शुक्ला की अनुशंसा पर जलसंसाधन विभाग द्वारा अकलतरी जलाशय का जीर्णोद्धार किया जाएगा जिसके लिए राज्य सरकार ने 288.56 लाख रुपए की स्वीकृति दी है इसी कड़ी में लखराम एनिकट मरम्मत के लिए 223.55 लाख रुपए के प्रावधान किए गए हैं। ग्रामीण महिलाओं को स्वालंबन की दिशा में प्रोत्साहित करने और उनके सामाजिक सरोकार व नेतृत्व क्षमता को निखारने के लिहाज से ग्राम पंचायत गोदईया और नेवसा में लगभग 60 लाख की राशि से महतारी सदन का निर्माण किया जाएगा, ग्राम पंचायत लगरा में 50 लाख की लागत से गौरव पथ का निर्माण होगा जिसमें सड़कों के दोनों ओर नालियां भी प्रावधान किए गए हैं।जाएंगी विधायक सुशांत शुक्ला ने गांवों को आपस में जोड़ने वाले सड़कों को अपनी प्राथमिकता सूची में प्रमुखता से स्थान दिया है,वे में लंबे समय से उपेक्षित सड़कों को सूचीबद्ध कर उनके नव निर्माण की दिशा में योजनाबद्ध काम कर रहे हैं,और जिसके प्रतिफल स्वरूप छत्तीसगढ़ शासन ने बेलतरा विधानसभा के भरदईया डीह से कलमीटार पहुंच मार्ग हेतु 289 लाख,सीपत बाड़ी मार्ग हेतु 132.36 लाख और बेलतरा भदरा भांठा मार्ग हेतु 272.25 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है।बेलतरा विधानसभा में तरफ ग्रामीण क्षेत्रों के आवागमन सहित सिंचाई व सांस्कृतिक पहलुओं को ध्यान में रख कर विकास कार्यों का क्रियान्वयन किया जा रहा है।वहीं शहरी क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं की कमी ना हो इस बात का भी ख्याल रखा जा रहा विधायक शुक्ला अपने क्षेत्रांतर्गत आने वाले शहर वार्डों को लक्ष्य कर एक रोड मैप पर कार्य कर रहे हैं वर्तमान में उन्होंने नगरोत्थान योजनांतर्गत कुछ प्रमुख कार्यों को मंजूरी दिलाने में सफलता प्राप्त की है जिसमें 525.93 लाख रुपए की राशि से मोपका चौक से छठघाट तक जाने वाली सड़क का चौड़ीकरण और विद्युतीकरण के कार्य किए जाएंगे। बिलासपुर नगर निगम जोन क्रमांक 07 में 169.52 लाख रुपए की राशि से विभिन्न गलियों पर सी सी रोड निर्माण के कार्य होंगे।