बिलासपुर में डायरिया का कहर, दो लोगों की इलाज के दौरान मौत

बिलासपुर–बिलासपुर शहर के चांटीडीह में डायरिया का कहर देखने को मिल रहा है, उल्टी और दस्त से दो लोगों की मौत का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है।वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है,और बीमार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।

दरअसल अरपा के किनारे बसे चांटीडीह क्षेत्र में अधिकतर पेयजल की पाइप लाइन नालियों के बीच से होकर गुजरती है ऐसे में बीते 2 दिनों से गंदा पानी पीने की वजह से करीब 60 लोगों की तबीयत बिगड़ गई जैसे ही क्षेत्र में डायरिया के मामले सामने आने लगे हैं एतिहातन स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्षेत्र का सर्वे कराया गया जिसमें बीमार लोगों को दवाई ली जा रही है वहीं अत्यधिक बीमारों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया जा रहा है।

डायरिया से अब तक 2 लोगों की मौत भी हो चुकी है बीती रात 65 वर्षीय महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई थी जिसके बाद आज शनिवार की दोपहर डायरिया का इलाज करा रहे 70 वर्षीय बुजुर्ग की मृत्यु हो गई वही घटना के बाद से नगर निगम के द्वारा क्षेत्र की पाइप लाइन बदलने का काम कर रहा है।

Related Articles

Back to top button