हास्टल की छत से गिरी दिव्यांग छात्रा…..सिर में आई गंभीर चोट….. उपचार के दौरान हुई मौत……परिजन घटना को बता रहे संदिग्ध….पुलिस जुटी जांच में….
बिलासपुर–गुरुवार को सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के अंतर्गत तिफरा स्थित शासकीय आश्रयदत्त कर्मशाला में कंप्यूटर प्रशिक्षण की दिव्यांग छात्रा की छत से गिरने पर गंभीर रूप से घायल हो गई जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।जानकारी के अनुसार बताया जा रहा की यह घटना गुरुवार की सुबह लगभग नौ से साढ़े नौ बजे के आस पास की जब छात्रा पल्लवी राज पिता स्व. उदय भानुराज कटघोरा निवासी धूप सेकने के लिए छत गई थी।अचानक वह नीचे गिरी और उसके सिर से खून निकलने लगा जहां आनन फानन में उपचार हेतु सिम्स अस्पताल ले जाया गया जहां गंभीर रूप से घायल दिव्यांग छात्रा की उपचार के दौरान मौत हो गई।वही घटना की जानकारी लगते ही सिरगिट्टी पुलिस सिम्स पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी में रखवा दिया गया।
परिजन घटना को बता रहे संदिग्ध
इस घटना को लेकर मृतिका दिव्यांग छात्रा की बहन ने बताया कि इस घटना को लेकर अलग अलग बाते सामने आ रही है।जिसके बाद से अभी तक किसी भी ने इस घटना को स्पष्ट नहीं किए।वही हास्टल वार्डन से लेकर वहां काम करने वाले कर्मचारी सभी अलग अलग बात कह रहे है।इस घटना के पीछे असली सच क्या है,उससे हम सभी अनजान है।घटना कैसे हुई उसको लेकर कोई कहता छत से गिर गई।कोई कहता सीडी से गिर गई। वहां प्रशिक्षण लेने आए छात्र छात्राओं से मिलने भी नहीं दिया जा रहा है।वही मृतिका की बहन ने बहन ने बताया कि इसी साल सितम्बर में पल्लवी राज ने कंप्यूटर का प्रशिक्षण लेने के प्रवेश ली थी।यह हॉस्टल में रहने होता था।आज सुबह भी वीडियो कॉल में बात हुई।उसके कुछ देर बाद ही इस घटना की जानकारी मिली।वही इस घटना को लेकर निष्पक्ष जांच की बात भी कही।
इस मामले को लेकर सिरगिट्टी थाना प्रभारी रजनीश सिंह ने बताया कि इस मामले को लेकर स्वयं जांच कर रहे है।जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आयेंगे उसके बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।