निगम के अतिक्रमण दस्ता के साथ हुआ विवाद, जानिए क्या है पूरा मामला

बिलासपुर-शहर में तेजी से बढ़ रहे अतिक्रमण पर लगाम कसने निगम प्रशासन अब कड़ा रुख अख्तियार करते हुए लगातार कार्यवाही कर रही है। इस दौरान सड़क को घेरकर व्यवसाय करने वालों के साथ ही सड़क पर रखे समानो को जप्त कर चलान काटा जा रहा है।

शायद ऐसा पहली नर हुआ है जब बिना किसी दबाव के अतिक्रमण पर निरंतर कार्यवाही करते हुए मोनिटरिंग भी की जा रही है।गुरुवार को देवकीनंदन चौक से सिम्स,शनिचरी बाजार, मानसरोवर, गोलबाजार, सदर बाजार, राघवेंद्र हाल तक अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई थी, इसके साथ ही लोयला स्कूल रोड़ में 3 अवैध दुकानों के निर्माण को अतिक्रमण शाखा द्वारा बंद कराया गया था।

,इसी कड़ी में शुक्रवार को निगम और यातयात की टीम जब शनिचरी बाजार से लकड़ी टाल वालों को हटाने पहुंची जहाँ निगम और लकड़ी टाल वालों के बीच जमकर विवाद हुआ, बताया जा रहा है।

की अतिक्रमण प्रभारी प्रमिल शर्मा पर एक वकील ने पीछे हमला करते हुए उनका गला दबाने की कोशिश की और जबरन विवाद की स्थिति निर्मित करते रहे, जिनके खिलाफ कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई जा रही है।साथ अवैध लकड़ी टाल को हटाने की कार्यवाही भी जारी है।

Related Articles

Back to top button