वन परिक्षेत्र चिरमिरी की तबातोड़ कार्रवाई,वन विभाग चिरमिरी ने रुकवाई एस ई सी एल द्वारा बिना परमिट कोयला परिवहन को

छत्तीसगढ़– वन विभाग ने अपने वन परिक्षेत्र में कोयला परिवहन को लेकर एक बड़ी कार्रवाई की गई। मामला वन परिक्षेत्र चिरमिरी का है।जहां एस ई सी एल द्वारा बिना टी.पी. के ही लम्बे समय से कोयले का रेल्वे द्वारा परिवहन किया जा रहा था।

जिसका संज्ञान चिरमिरी वन परिक्षेत्र अधिकारी द्वारा लिया गया एवं मौके पर लगभग आठ स्थानों पर पहुंच कर एस ई सी एल से टी पी की मांग की गई।

आपको बताते चले कि टी पी एक तरह का ट्रांसपोर्टिग परमिशन होता है। जिसके द्वारा वन विभाग को खनिज परिवहन के एवज में कर का भुगतान किया जाता है।

परंतु जब वन परिक्षेत्र अधिकारी द्वारा टीपी की मांग की गई तो एस ई सी एल द्वारा असमर्थता जताई गई।

इस पर वन परिक्षेत्र अधिकारी द्वारा तत्काल कोयले का परिवहन बंद कराया गया। वन परिक्षेत्र अधिकारी द्वारा बताया गया कि, बिना टीपी के खनिज सम्पदा का परिवहन करना अवैध माना जायेगा यदि समझाइश के बाद भी एस ई सी एल कोई अवैध परिवहन करते पाया गया तो हम उसपर वैधानिक कार्यवाही करेंगे।

इसी के साथ आपको बता दें कि एस ई सी एल द्वारा काफी लम्बे समय से इस तरह का अवैध परिवहन किया जा रहा था। जिससे शासन को लाखों करोड़ों का प्रतिवर्ष चुना लगाया जा चुका है।

Related Articles

Back to top button