नवीन प्राथमिक शाला सिरगिट्टी के छात्र छात्राओं को लेखन सामग्री का किया गया वितरण

बिलासपुर–नवीन प्राथमिक शाला सिरगिट्टी विकासखंड बिल्हा जिला बिलासपुर के सहायक शिक्षक योगेश करंजगांवकर के प्रयासों से शाला में अध्ययनरत 200 बच्चों को लेखन सामग्री का वितरण किया गया।

वार्ड पार्षद पुष्पेंद्र साहू के मुख्य आतिथ्य तथा प्रधान पठिका शशि सिंह की अध्यक्षता मे पहली से तीसरी के बच्चों को तीन कापी तथा चौथी से पांचवी के बच्चों को चार कॉपी के साथ सीस, रबर, कटर, स्केल, पेन, पहाड़ा पुस्तक, टाई, बेल्ट आदि सामग्री प्रदान की गई।

शशि सिंह ने बताया की योगेश सर द्वारा हर वर्ष शिक्षा सत्र प्रारंभ होने से पूर्व गर्मियों की छुट्टी में फेसबुक,व्हाट्सएप तथा व्यक्तिगत संपर्क के माध्यम से अपने मित्रों रिश्तेदारों, सामाजिक संस्थाओ तथा समाज के दानदाताओं से संपर्क कर अपनी शाला के बच्चों के लिए पठन,लेखन तथा अन्य सामग्री की व्यवस्था की जाती है जिसके परिणाम स्वरूप अभिभावकों का शाला तथा शिक्षकों के प्रति विश्वास बढ़ा है।

योगेश सर ने बताया कि इस वर्ष अमित देशपांडे, डॉ श्वेता, मीनल देशकर,स्वरूप मुंबई, अमोल खानखोजे बेंगलुरु,राजेश पंडित सूरत, जोला पांडे दुबे राजस्थान आदि के साथ-साथ अनंत होनप अमेरिका, नमिता दीक्षित तिवारी सिंगापुर आदि दानदाताओं से सहयोग प्राप्त हुआ है।

शाला में हर माह किए जाने वाले कार्यक्रम स्टार ऑफ द मंथ जिसमें प्रत्येक कक्षा में सबसे ज्यादा दिन शाला आने वाले बच्चो को पुरस्कृत किया जाता है इस हेतु बिलासपुर निवासी श्रीमती प्रतीक्षा मोहगांवकर मैडम द्वारा वर्ष भर के पुरस्कार की व्यवस्था हेतु सहयोग प्रदान किया गया है तथा शाला में स्मार्ट क्लास बनाने हेतु भिलाई निवासी श्री मिलिंद भिड़े जी द्वारा एक स्मार्ट टीवी हेतु सहयोग राशि प्राप्त हुई है। बिलासपुर लेडीस सर्कल द्वारा शाला में बच्चो के सांस्कृतिक कार्यक्रम कराने हेतु एक साउंड बॉक्स प्रदान किया गया है। हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत चित्रकला तथा निबंध प्रतियोगिता आयोजित कर बच्चों को पुरस्कृत कियागया है।वार्ड पार्षद पुष्पेंद्र साहू ने अपने उद्बोधन में शाला के शिक्षकों द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए बच्चों को लेखन तथा पठन सामग्री का भरपूर उपयोग करते हुए मन लगाकर पढ़ने लिखने एवं नियमित शाला आने हेतु प्रेरित किया ।कार्यक्रम में वार्ड पार्षद पुष्पेंद्र साहू,शिवम अवस्थी शाला के प्रधान पठिका शशि सिंह,तथा शिक्षक श्री योगेश करंजगांवकर जी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button