जिला स्तरीय FLN-TLM मेला सम्पन्न, शिक्षकों ने किया कबाड़ से जुगाड़ टी एल एम का प्रदर्शन
बिलासपुर –राज्य के विद्यालयों में विगत कई वर्षों में संकुल से लेकर जिला स्तर सहित राज्य स्तर तक सहायक सामग्री निर्माण हेतु कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता रहा है। इस वर्ष राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर के आदेशानुसार छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग के प्राथमिक स्तर सहित पूर्व माध्यमिक स्तर के शालाओं में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत इस बार कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस कड़ी में Foundational
Literacy & Numeracy (FLN) को थीम बनाकर प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जा रहा है। इसी कड़ी में बिलासपुर जिला शिक्षा अधिकारी डी के कौशिक के निर्देशानुसार एवं जिला परियोजना समन्वयक अनुपमा राजवाड़े के मार्गदर्शन में शहर स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला सरकंडा में एफ.एल. एन. टी.एल.एम. मेला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।जिसमें विकास खण्ड स्तर पर चयनित प्रथम व द्वितीय स्तर के प्रतिभागी शाला स्तर पर निर्मित टी एल एम सामग्री लेकर शामिल हुए। प्रत्येक विकास खण्ड से शाला के शिक्षक द्वारा रोचक एवं प्रभावी टीएलएम (FLN पर आधारित ) बनाकर प्रतियोगिता में लेकर शामिल हुए।
TLM मेला में शिक्षक ने विभिन्न प्रकार के नवाचारी एवं FLN से जुड़े विभिन्न कौशलों को सीखने के लिए उपयोगी Teaching Learning Material (TLM) के बारे में जिला स्तर पर गठित निर्णायक मंडल को बेहतर ढंग से प्रस्तुत किये ।
इस टी एल एम प्रतियोगिता में मुख्य रूप से भाषा सीखने से संबंधित सहायक सामग्री गणित सीखने से संबंधित सहायक सामग्री खिलौनों के माध्यम से सिखाने हेतु सहायक सामग्री अनुभव आधारित सीखने हेतु सहायक सामग्री कठपुतली एवं मुखौटों का उपयोग कर सीखने हेतु सहायक सामग्री सीखने हेतु पॉकेट बोर्ड एवं विभिन्न प्रकार के फ्लैश कार्ड चित्र कहानियों, बिग-बुक, पोस्टर एवं प्रिंट-रिच वातावरण डिजाइन हेतु नमूने डिजिटल शिक्षण सामग्री एवं ऑनलाइन सामग्री अन्य नवाचारी बहु-उपयोगी शिक्षण सामग्रियों का प्रदर्शन किया गया, साथ ही प्रतिभागियों ने कक्षा में निर्मित टी एल एम का बखूबी उपयोग करने सहित बच्चों को होने वाले लाभ के बारे में बताये। निर्णायक दल में क्रमशः डाइट पेंड्रा से शिवकुमार नोनिया व्याख्याता, श्रीमती जया हरगांवकर व्याख्याता , जय कौशिक व्याख्याता , सरोज दूबे शिक्षक एवं श्रीकुमार यादव शाला प्रबंधन समिति सदस्य द्वारा गहन आकलन कर परिणाम आयोजन समिति जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा के प्रभारी डी एम सी अयाज अहमद जुन्जानी को सौपे। प्रभारी डीएमसी अयाज अहमद जुन्जानी द्वारा समस्त प्रतिभागियों को जिला स्तर पर बेहतरीन टी एल एम सामग्री सहित उपस्थित होकर प्रतियोगिता में शामिल होने बधाई दिए व निर्णायकों द्वारा सौपे गए परिणाम का घोषणा किया गया।
जिला स्तरीय एफ.एल.एन. टी.एम.एम. मेला प्रतियोगिता में शासकीय प्राथमिक शाला तिफरा से रंजीत बनर्जी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर बाजी मारी जिसके लिए प्रतिभागी शिक्षक सहित संकुल समन्वयक सुनील पाण्डेय को शुभकामनायें दिया गया। साथ ही प्राथमिक खण्ड से बिल्हा विकास खण्ड के ही प्राथमिक शाला चुचुहियापारा से चंचला मोदेकर दूसरे स्थान पर रहे। इसी तरह से पूर्व माध्यमिक स्तर पर बिल्हा विकास खण्ड के पूर्व माध्यमिक शाला बिटकुली के एस प्रतिमा द्वारा लाये गए टी एल एम को प्रथम स्थान मिला एवं कोटा विकास खण्ड से शामिल मीरा रजक को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ।
जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा बिलासपुर के ए.पी.सी. सुनीता पाण्डेय पेडागाजी द्वारा राष्ट्रीय अविष्कार के तहत एफ एल एन टी एल एम मेला का बेहतर आयोजन किया गया। साथ ही सभी प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए टी एल एम के बेहतर उपयोग पर जोर दिया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ. अखिलेश तिवारी एपीसी समावेशी शिक्षा , अनिता राज,अपर्णा दूबे, गायत्री तिवारी प्राचार्य सरकंडा, यू.आर.सी. क्रांति साहू, एवं बीआरसी देवी चंद्राकर, प्रमोद शुक्ला,सीमा त्रिपाठी, स्वप्निल दूबे जिला प्रोग्रामर जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा, सी.ए.सी. मनोज ठाकुर, केशव वर्मा,आशा कंवर , शेख शहाबुद्दीन , प्रमोद कुमार पाण्डेय, संजय रजक, नन्द कुमार कौशिक, चरण दास महंत, श्रीमती उषा कोरी, लवकांत द्विवेदी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सस्मिता शर्मा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में शामिल सभी अधिकारी कर्मचारी सहित प्रतिभागी शिक्षकों का आभार व्यक्त क्रांति साहू द्वारा किया गया।