जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक, होली एवं शब ए बारात पर्व सौहाद्रतापूर्वक मनाने का निर्णय गौकाष्ठ एवं सूखी होली मनाने शांति समिति की अपील,हुड़दंगियों एवं तेज रफ्तार वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई,पर्व में अनहोनी से निपटने जिला प्रशासन का पुख्ता इंतजाम

बिलासपुर-जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आज बुधवार को जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में एडीएम जयश्री जैन की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में होली एवं शब ए बारात का पर्व 18 मार्च को शांति एवं सद्भावना के साथ मिल-जुलकर मनाये जाने का निर्णय लिया गया।

हुड़दंगियों, तेज वाहन चलाने वालों अथवा धार्मिक पर्वों की भावना के विपरित काम करने वाले असामाजिक लोगों के साथ पुलिस को सख्ती से निपटने कहा गया है। पर्व के दौरान आपात सहायता एवं किसी भी तरह की अनहोनी को टालने के लिए पुलिस सहित नगरपालिक निगम, नगर सेना, सिम्स एवं जिला अस्पताल, विद्युत मण्डल आदि विभगों को मुस्तैद रहने के निर्देश दिये गये हैं। समिति ने जिले की सभी नागरिकों को होलिका दहन हेतु गोबर से निर्मित गौकाष्ठ का उपयोग करने, जल का अपव्यय रोकने हेतु सूखी होली खेलने, केमिकल युक्त रंगों का उपयोग नहीं करते हुए शांतिपूर्ण एवं सौहाद्रपूर्ण वातावरण में आपसी भाई-चारे एवं हर्षोल्लास के साथ होली एवं शब ए बरात का पर्व मनाने की अपील की गई है।
बैठक में पुलिस विभाग को 17 मार्च से लेकर 19 मार्च तक शहर के समस्त चौक-चौराहों, धार्मिक स्थलों, सिम्स, जिला अस्पताल सहित महत्वपूर्ण स्थलों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं। बीच सड़क पर, डिस्क एवं बिजली तार के नीचे होलिका दहन नहीं किया जाये, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। तेज गति से मोटर वाहन चलाने वाले, तीन सवारी चलने वाले, कपड़े फाड़ने वाले तत्वों पर पुलिस खास नजर रखते हुए तत्काल कार्रवाई करेगी। होली से दो-तीन दिन पूर्व पेट्रोलिंग पार्टी की संख्या बढ़ाकर मुख्य मार्ग के साथ-साथ अंदर की गलियों में भी गश्त की जायेगी। होली के दिन भीड़-भाड़ करने और मुखौटे पहनने पर प्रतिबंध रहेगा।
नगरपालिक निगम द्वारा होलिका दहन स्थलों को चिन्हांकित कर साफ-सफाई की जायेगी। नियमित रूप से दो-तीन बार पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था भी निगम द्वारा सुनिश्चित की जायेगी। पर्व के बाद विशेष साफ-सफाई अभियान चलाया जायेगा। नगर सेना द्वारा फायर ब्रिगेड वाहन मुस्तैद रखा जायेगा। सिम्स एवं जिला अस्पताल इस दौरान 24 घण्टे खुले रहेंगे। तीन पालियों में डॉक्टरों एवं पैरा मेडिकल स्टॉफ की ड्यूटी लगाई गई है। विद्युत विभाग को पर्व के दौरान विद्युत की निरंतर आपूर्ति बनाये रखने एवं आपात स्थिति में सुधार के लिए कर्मचारियों की टीम तैनात रखे जाने के निर्देश दिये गये। शराब की दुकानें 17 तारीख को शाम 7 बजे से बंद हो जायेगी, जो कि 19 तारीख को सवेरे 9 बजे से खुलेंगी। बैठक में प्रशिक्षु आईपीएस श्री विश्वास कुमार, एडिशनल एसपी श्री उमेश कुमार कश्यप, एसडीएम पुलक भट्टाचार्य, सिटी मजिस्ट्रेट हरिओम द्विवेदी एवं एसएस दुबे, जिला सेनानी अशोक वर्मा सहित विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button