
रोटरी क्लब आयोजित कर रहा है देशभक्ति सिंगिंग कॉम्पटीशन, स्वतंत्रता दिवस की शाम होगा फाइनल
बिलासपुर–आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष पर पूरे देश में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है देशभक्ति से परिपूर्ण साल भर आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर अलग-अलग आयोजन किए जा रहे हैं रोटरी क्लब बिलासपुर द्वारा भी आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य पर देशभक्ति सिंगिंग कंपटीशन का आयोजन किया जा रहा है।
आगामी 13 अगस्त से कंपटीशन का ऑडिशन और क्वार्टर फाइनल राउंड शुरू होगा, जिसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल राउंड आजादी दिवस की शाम को आयोजित किया जाएगा। रोटरी क्लब की अध्यक्ष हमीदा सिद्दीकी ने जानकारी देते हुए बताया कि.. कक्षा छटवीं से बारहवीं तक और कॉलेज के छात्रों के अलग-अलग वर्ग में राष्ट्र भावना से परिपूर्ण इस कार्यक्रम में अपनी आवाज के जरिए देशभक्ति दर्शाने का मौका दिया जा रहा है। कार्यक्रम का आयोजन सीएमडी चौक स्थित रोटरी क्लब के भवन में आयोजित किया जाएगा।
फॉर्म का लिंक👇👇
https://surveyheart.com/form/62ebe4fbbe27af2147aa2c87