अवैध रेत उत्खनन पर जोगी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पहुंचे खनिज विभाग, ज्ञापन देकर की कार्रवाई की मांग,मौके पर पहुंचे जिला अध्यक्ष को हिस्ट्रीशीटर ने दी घेर कर मारने की धमकी
बिलासपुर जिले में हो रहे अवैध उत्खनन करने वाले माफिया किस तरह से हावी है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है।
कि जब मौके पर जोगी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अपने लोगों के साथ मौके पर पहुंचे तो हिस्ट्रीशीटर ने उन्हें घेरकर मारने की धमकी दी।
दरअसल बिलासपुर शहर में अरपा नदी से ही लंबे समय से अवैध उत्खनन का खेल चल रहा है और इसी को लेकर शुक्रवार की सुबह जोगी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विक्रांत तिवारी अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा कि वहां पर सैकड़ों की संख्या में अवैध उत्खनन करने वाले ट्रैक्टर लगे हुए थे जब उन्होंने खनन करने वाले माफियाओं को रोकने की कोशिश की तो रेत माफिया शानू खान ने उन्हें धमकी देते देख लेने की बात कही जिसके बाद जोगी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अपने कार्यकर्ताओं के साथ खनिज विभाग पहुंचे जाओ उन्होंने अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर त्वरित कार्रवाई की मांग की और मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि जिस अरपा को बिलासपुर में मां का दर्जा दिया जाता है।शहर के कुछ माफियाओं ने उत्खनन कर बर्बाद करने में तुले हुए हैं।
जिसे लेकर शहर की जनता का समय समय पर आक्रोश भी देखने को मिलता है बावजूद इसके विभागीय कार्यवाही नाम मात्र की होती है और फिर से अवैध रेत उत्खनन माफिया अपने काम में संलग्न हो जाते हैं।