दिव्या गहवई को भूगोल में स्वर्ण पदक, महाविद्यालय में जश्न का माहौल….

बिलासपुर- शासकीय जमुना प्रसाद वर्मा स्नातकोत्तर कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय की छात्रा कु. दिव्या गहवई ने अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय, बिलासपुर के छठवें दीक्षांत समारोह में भूगोल विषय में स्वर्ण पदक प्राप्त कर महाविद्यालय और अपने परिजनों का मान बढ़ाया है।

एम.ए. भूगोल सत्र 2023–2024 में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान हासिल करने वाली दिव्या की यह उपलब्धि पूरे महाविद्यालय परिवार के लिए गर्व का विषय बनी। भूगोल विभाग के प्राध्यापक, सहपाठी तथा सम्पूर्ण कॉलेज परिसर में खुशी का वातावरण रहा और सभी ने दिव्या को इस शानदार सफलता के लिए बधाइयाँ दीं।

रतनपुर क्षेत्र के रानीगांव की मूल निवासी दिव्या इस सफलता का श्रेय अपनी माता मंदाकिनी गहवई, पिता स्वर्गीय रूपचंद गहवई (अधिवक्ता) और पूरे परिवार के आशीर्वाद को देती हैं। उन्होंने बताया कि भूगोल विभाग के प्रो. डॉ. सतीश दुबे तथा सभी प्राध्यापकों के मार्गदर्शन ने उनकी सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

गांव के लोग भी दिव्या की इस उपलब्धि से अत्यंत खुश हैं। सत्र 2023–2024 में दिव्या भूगोल परिषद की अध्यक्ष भी रहीं और अकादमिक तथा नेतृत्व, दोनों क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उनकी इस उपलब्धि ने महाविद्यालय और क्षेत्र दोनों का नाम रोशन कर दिया है।

Related Articles

Back to top button