
घुटकु के स्टेशन पारा में पेयजल संकट.. जनजीवन मिशन के कार्य ठप….. कलेक्टर से लगाई गुहार..
बिलासपुर–जनपद पंचायत तखतपुर के ग्राम घुटकू के स्टेशन पारा और खोली पारा में इन दिनों पीने के पानी की गंभीर समस्या बनी हुई है। ग्रामीणों के अनुसार, पिछले दो महीनों से पानी की उपलब्धता न के बराबर है, जिससे लोगों को दूर-दराज से पानी लाना पड़ रहा है।
सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘हर घर जल’ के तहत जनजीवन मिशन में स्टेशन पारा में सोलर टंकी और खोली पारा में सामान्य पानी टंकी का निर्माण कराया गया, लेकिन ये दोनों टंकियां आज तक चालू नहीं हो पाई हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण कार्य में भारी भ्रष्टाचार हुआ है।
जिससे ये योजना आधे रास्ते में ही दम तोड़ चुकी है।स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार शिकायत के बावजूद जिम्मेदार अधिकारी मौन हैं और कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही। गर्मी के मौसम में समस्या और भी गंभीर हो गई है। आज कलेक्टर से ग्रामीणों ने यह मांग कि तत्काल टंकियों को चालू किया जाए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो ताकि उन्हें स्वच्छ पेयजल की सुविधा मिल सके और उनका जीवन सामान्य हो सके।