वाहन चालक की खून से लथपथ मिली लाश…..शराब दुकान के पास मिला शव…..पुलिस जुटी जांच में…..

बिलासपुर–सकरी थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात LCIT स्कूल के ड्राइवर का शव संदिग्ध अवस्था में मिला। मृतक की पहचान प्रहलाद कुमार के रूप में हुई है, जो चिल्हाटी सोन लोहर्षि का रहने वाला बताया जा रहा है। मृतक वाहन चालक की बाइक भी मिली है मृतक युवक की पहचान उसके गले में लटके आइकार्ड से की गई है ।

जानकारी के अनुसार, प्रहलाद की लाश शराब दुकान के पास पड़ी मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस जांच में जुट गई है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और संदिग्धों की तलाश तेज कर दी गई है।

Related Articles

Back to top button