बगैर नंबर गाड़ी चलाने वाले हो जाओ सावधान, डीएसपी यातायात ने छेड़ दिया इनके खिलाफ अभियान

बिलासपुर–बिलासपुर यातायात पुलिस ने बिना नंबर मोटर साइकिल पर विशेष चेकिंग अभियान पर जोर देते हुए,ऐसे लोगो के खिलाफ अभियान चालू किया है।जो बगैर नंबर की गाड़ियों में सड़कों पर फर्राटे भरते हुए घूम रहे है।

इस अभियान से इनके खिलाए चलानी कार्रवाई के साथ उनकी गाड़ियों में नंबर अंकित का काम यातायात पुलिस विभाग करेगा।पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष सिंह द्वारा डी.एस.पी. ट्रैफिक बिलासपुर संजय साहू को आदेशित किया कि शहर में चल ऐसे वाहन जिन्होंने अपने वाहनों में रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर नंबर अंकित नहीं किए हैं एवं नंबर प्लेट स्पष्ट नहीं है उन पर मोटर व्हीकल एक्ट की कार्रवाई की जाए।आदेश के तारतम्य में शहर के सभी चौक-चौराहों से बिना नम्बर के कुल-65 वाहनों को लाया गया,एवं वाहन स्वामी द्वारा थाने में ही पुलिस की उपस्थित में , नंबर प्लेट पर नम्बर अंकित करवाये जाकर मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत चालान काटा गया।

चेकिंग अभियान के संदर्भ में ट्रैफिक डी.एस.पी. संजय साहू ने बताया कि-यातायात नियमो के पालन व कई दुर्घटनाओ में वाहनों के नंबर ना होने से दुर्घटनाकारित करने वाले वाहन चालक कार्यवाही से बच जाते है, साथ ही साथ सम्भावित अपराध नियंत्रण हेतु भी ये आवश्यक हैं कि सभी प्रकार के वाहनों में मापदंडों के आधार पर वाहन के आगे व पीछे नंबर स्पष्ट हो इसी तारतम्य में आज विशेष अभियान चलाया गया जो समय समय पर जारी रहेगा।

Related Articles

Back to top button