
नशे में दोस्त की बात नाबालिक को लगी खराब और दोस्त के ऊपर सर्जिकल ब्लेड से किया हमला…गले पर गंभीर चोट से मची अफरा-तफरी..आरोपी नाबालिक गिरफ्तार…..
बिलासपुर–नाबालिक दोस्त के साथ शराब पीना महंगा पड़ गया युवक को,जब दोस्ती अचानक दुश्मनी में बदल गई,और नाबालिक ने अपने दोस्त के ऊपर जानलेवा हमला की घटना को अंजाम दे दिया।पूरा मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के तिफरा में सोमवार का बताया जा रहा है।जानकारी के अनुसार दो युवकों के बीच मामूली विवाद खतरनाक रूप धारण कर गया। घटना के अनुसार, नाबालिग और यशवंत उर्फ बाला, पिता मनहरण दास, उम्र 19 वर्ष, निवासी कुंदरा पारा तिफरा, जो पहले से मित्र थे, दोनों ने शाम को शराब का सेवन किया और तिफरा क्षेत्र में घूमते हुए आत्मानंद स्कूल के पास पहुंचे।
पुलिस के अनुसार, वहीं किसी बात को लेकर दोनों में तीखी कहासुनी शुरू हो गई। विवाद के दौरान यशवंत ने नाबालिग को “चोर” कह दिया, जिससे नाराज होकर दोनों में गाली-गलौज और हाथापाई हुई। इसी दौरान नाबालिग ने अचानक अपने पास रखे सर्जिकल ब्लेड से यशवंत के गले और हाथ पर हमला कर दिया।
स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल को पास के अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार घायल युवक की चोट गंभीर है और गहन चिकित्सा की जरूरत है।
घटना की जानकारी मिलते ही सिरगिट्टी पुलिस मौके पर पहुंची और नाबालिग को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी के खिलाफ आगे की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि विवाद का मुख्य कारण आपसी मनमुटाव और शराब का प्रभाव रहा।