अस्पताल में भर्ती राहुल को देखने पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत और कोरबा सांसद श्रीमती महंत

बिलासपुर –विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत एवं कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने शुक्रवार को अपोलो अस्पताल का दौरा कर राहुल के स्वास्थ्य का जायजा लिया। लगभग 105 घंटे तक बोरवेल में फंसे जांजगीर जिले के पिहरिद निवासी राहुल साहू का इलाज अपोलो अस्पताल में चल रहा है।

उन्होंने इलाज कर रहे डॉक्टरों से चर्चा कर उसके स्वास्थ्य एवं इलाज की जानकारी ली और बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल में राहुल के माता-पिता एवं परिजनों से भी मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ महंत ने राहुल के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। इस दौरान विधायक शैलेष पांडे, विजय केशरवानी, विजय पांडे, प्रभारी कलेक्टर हरिस एस सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button