धान के उठाव नही होने पर सहकारी समतियां प्रशासन के विरोध में.…
बिलासपुर– जिले में बंपर धान खरीदी के बाद अब उठाओ नहीं होने की वजह से सहकारी समितियां परेशान नजर आ रही है। धान खरीदी केंद्रों में पड़े हुए धन अब सहकारी समितियां के सर दर्द का कारण बढ़ते जा रहे हैं। वही तेज धूप में धान सूखने की वजह से शॉर्टेज होने का खतरें डर किसानों को सता रहा है।
इसे लेकर सहकारी समितियां अब प्रशासन के विरोध में खड़ी नजर आ रही है। धान उठाओ ना होने की वजह से समितियां और मिलर के बीच खींचातानी की स्थिति पैदा हो गई है। वहीं इस पूरे मामले में विपणन विभाग लगातार दोनों के बीच सामंजस्य स्थापित करने और जल्द से जल्द धन उठाओ की कोशिश में लगा हुआ है। जिला विपणन अधिकारी की माने तो जिले में 7 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी के बाद आप केवल 11 हजार मिट्रिक टन धान का उठाव बाकी है।
धन उठाओ में दिक्कतों का एक कारण बंपर मात्रा में हुई धान खरीदी भी है। पिछला बाकी वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए इस वर्ष प्रदेश में 19 लाख मैट्रिक टन की अधिक धान खरीदी हुई है। जिसकी वजह पिछला बाकी वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए इस वर्ष प्रदेश में 19 लाख मैट्रिक टन की अधिक धान खरीदी हुई है। वही बड़े पैमाने पर धान उठाओ का कार्य भी जारी है। और यह कार्य अब अंतिम दौर पर पहुंच चुका है और कुछ दिनों के अंदर पूरा धन उठा लिया जाएगा।