बारिश से शहर के कई इलाके हुए जलमग्न,निगम के द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्य बने जल भराव कारण

बिलासपुर–बिलासपुर स्मार्ट सिटी को मानसून की पहली दस्तक ने तर बतर कर दिया।इस बारिश ने रविवार को निगम की पोल खोल दी। नाली नाले का गंदा पानी घुसा लोगो के घरों में।

रविवार की सुबह हुई तेज बारिश से शहर के कई इलाकों के घरों में आफत बन कर आई।जहा पर लोगो के घरों में जैसे जैसे बारिश तेज होते गई वैसे वैसे बारिश का पानी नालियों में जमा होता गया और बहुत तेजी से गंदा पानी घरों में घुसने लगा और घुटने तक लोगो के घरों में घुसे पानी से इनको काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।तेज बारिश से निगम के सारे दावे की पोल खोल कर सामने रख दिया।जगह जगह चल रहे कछुआ गति निर्माण कार्य भी जलभराव का मुख्य कारण बन कर सामने आया।

जलभराव और आफत

रविवार को सुबह हुई तेज बारिश से बिलासपुर के लिंक रोड स्थित बशीर अहमद काम्प्लेक्स के अंदर रहने वाले लोगो के लिए यह आफत बनकर सामने आई।जहा पर नालियों का गंदा पानी घर में घुस गाय और देखते देखते पानी का स्तर भी बढ़ने लगा जिसके कारण यहां के रहने लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

यहां के रहवासियों ने बताया कि सीएमडी चौक में चल रहे नाला निर्माण के कारण यह मुसीबत आई है।पहले नाली ढाल सीएमडी चौक तरफ था।लेकिन निर्माण करने ठेकेदार और निगम के इंजीनियर ने पानी निकासी के रास्ते को बंद कर दिया है।और उसके विपरित दिशा की और कर दिया जिसके कारण यह समस्या बनी और इसका खामियाजा हमको भुगतना पड़ रहा है।

जबकि इसके पहले कई बार शिकयत के रूप इनसे निवेदन भी किया गया लेकिन निगम के अधिकारी नही सुने और आज हुई बारिश हमारे लिए आफत बन कर गंदा पानी घरों में घुस गया।इसके अलावा शहर के मुख्य मार्ग कोतवाली चौक का भी यही हाल रहा। यहां पर भी सड़क में नाली का गंदा पानी भर गया।जिससे लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

समय से पहले नही हुई नाली की सफाई

वही बारिश के पूर्व शाहर के नाले और नालिया की सफाई नही होने के कारण भी बारिश का पानी नालियों से आगे निकल नही पाया और बरसती पानी नालियों में जमा होकर गंदगी के साथ गंदा पानी सड़को तक काफी समय जमा रहा।जबकि निगम ने इस और ध्यान नहीं दिया।यदि समय रहते ध्यान दिया होता तो यह आफत का सामना लोगो को नही करना पड़ता।

संक्रमण और बीमारी की आशंका

आज हुई झमाझम बारिश ने लोगो को काफी हद तक राहत तो दी लेकिन कई इलाकों में यह आफत बन कर सामने आई।नालियों से निकलता गंदा पानी लोगो के घरों में घुसना लगा।

जिसके बाद गंदे पानी के कारण घरों में गंदगी का आलम यह था की बदबू और सड़न के बाद नाली से निकलने वाली गंदगी घरों में जमा हो गई।जिसके कारण बच्चो और घर के बुजुर्ग नालियों से बाहर आए संक्रमण और कई तरह की बीमारियों के चपेट में आ सकते है।

Related Articles

Back to top button