राज्य सरकार की नीति की वजह से छत्तीसगढ़ का विकास अधर में लटका–पीएम मोदी.…. बिलासपुर से पीएम मोदी ने भरी हुंकार..

बिलासपुर– भारतीय जनता पार्टी द्वारा 12 और 15 सितंबर से प्रदेश के अलग अलग दो स्थानों से परिवर्तन यात्रा निकाली गई थी जो 85 विधानसभा होते हुए।परिवर्तन यात्रा के समापन पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिलासपुर पहुंचे।

जहां सरकंडा स्थित साइंस कॉलेज ग्राउंड पर सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर निशाना साधा।इस दौरान नरेंद्र मोदी ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि, जब यूपीए की केंद्र में सरकार थी तब छत्तीसगढ़ में रेलवे के विकास के लिए 300 करोड रुपए भेजा जाता था,लेकिन केंद्र की मोदी सरकार ने छत्तीसगढ़ के रेल विकास के लिए 6000 करोड रुपए दिया है। सरकार द्वारा अनेक योजनाएं चला जा रही है उनमें से आवास योजना मुख्य रूप से गरीबों को उनके आवास का सपना पूरा करने के लिए केंद्र सरकार प्रयासरत है लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा गरीबों के आवास को छिनने का काम किया गया है।

छत्तीसगढ़ में खनिज संपदा का भरमार है लेकिन राज्य सरकार की नीति की वजह से छत्तीसगढ़ का विकास अधर में लटका हुआ है।जबकि केंद्र सरकार द्वारा खनिज में होने वाले कमाई का एक हिस्सा छत्तीसगढ़ को देने की योजना बनाई गई थी।

जिसका इंप्लीमेंट पिछली भाजपा सरकार में हो रहा था लेकिन जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आई है प्रदेश का विकास पूरी तरह से रुका हुआ है। बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यक्रम को लेकर प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा लंबे समय से तैयारी की जा रही थी।इस दौरान कड़ी सुरक्षा तैनात की गई थी।इस दौरान सभा में पहुंचने वाले लोगों को काले कपड़े, ज्वलनशील पदार्थ, सुई, पेन समेत कई चीज सभा में लाने के लिए प्रतिबंधित किया गया था।सुबह से ही पूरा प्रदेश भर से लाखों की संख्या में लोग प्रधानमंत्री को सुनने पहुंचे हुए थे।

दोपहर लगभग 3 बजे प्रधानमंत्री विशेष विमान से राजधानी रायपुर से बिलासपुर पहुंचे और अपने विकास रथ में बैठकर जनता से मिलते हुए मंच तक पहुंचे थे। इस दौरान छत्तीसगढ़ के तमाम दिग्गज नेता मंच पर मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button