
खसरा नंबर 277 को 275/2 के बीच द्वन्द जारी…. सोमवार को रिकार्ड तीसरी बार टीम सीमांकन…. जूना बिलासपुर हल्का के करबला कोदू चौक के समीप भूमि का मामला….. आवेदक संतुष्ट किंतु आपत्तिकर्ता चिमन के आगे नतमस्तक राजस्व विभाग…..
बिलासपुर –जूना बिलासपुर हल्का के करबला कोदू चौक स्थित खसरा नंबर 275/2 का आर आई पटवारी द्वारा किया गया विधिवत सीमांकन व 2 बार दल सीमांकन होने के बाद भी राजस्व विभाग की अग्नि परीक्षा जारी है तीन बार सीमांकन के बाद भी असंतुष्ट दूसरे खसरा नंबर के भू स्वामी की आपत्ति को आधार बनाते हुए तहसीलदार की टीम कल सोमवार को जूना बिलासपुर हल्का के खसरा नंबर 275/2 का दल सीमांकन करेगी।
राजस्व विभाग में जमीन संबंधी काम कराना कितना कठिन है इसका ज्वलंत उदाहरण भू स्वामी शिव प्रताप साव द्वारा अपनी भूमि हेतु लगाया गया सीमांकन प्रकरण है तहसील कार्यालय बिलासपुर में सीमांकन आवेदन करने पर राजस्व निरीक्षक द्वारा भू स्वामी शिव प्रताप साव की करबला कोदू चौक के पास स्थित खसरा नंबर 275/2 का सीमांकन किए जाने बीते 24 जून 2025 की तिथि तय की तत्पश्चात दैनिक अखबार में सीमांकन संबंधी आम सूचना जारी करने व चौहद्दी मे स्थित भूमि स्वामी को नोटिस किए जाने के बाद नियत तिथि को सीमांकन संबंधी कार्य आर आई व जूना बिलासपुर पटवारी द्वारा मौके पर किया गया खसरा नंबर 275/2 के सीमांकन से विचलित खसरा नंबर 277 के भूमि स्वामी चिमन दास रावलानी द्वारा तहसील में आपत्ति की गई जिसके बाद तहसीलदार द्वारा शिव प्रताप साव की भूमि का दल सीमांकन किए जाने के निर्देश दिए गए बीते 10 जून 2025 को तहसीलदार बिलासपुर द्वारा जारी आदेश मे 2 आर आई व 4 पटवारी को शामिल करते हुए टीम का गठन किया गया और एक सप्ताह के भीतर टीम को उक्त भूमि का विधिवत सीमांकन कर तहसील कार्यालय में जमा करने को कहा गया टीम गठन के बाद सीमांकन हेतु की जाने वाली प्रक्रिया पुणे की गई स्थानी दैनिक अखबार में सीमांकन नोटिस छपवाया गया और समीपी भू स्वामियों को सीमांकन कार्य से अवगत कराने नोटिस तामील कराई गई तत्पश्चात थाना कोतवाली से बल बुलवाकर शिव प्रताप साव की करबला स्थित भूमि का दल सीमांकन किया गया दल सीमांकन के दौरान भूस्वामी शिव प्रताप साव की भूमि के कुछ हिस्से पर काबिज चिमन रावलानी व अन्य के द्वारा हंगामा करने का प्रयास किया गया मौके पर पुलिस के मौजूद होने से सीमांकन में व्यवधान नहीं किया जा सका अंततः शोर शराबे के बीच टीम द्वारा सीमांकन पूरा किया गया और टीम द्वारा सीमांकन रिपोर्ट तहसील कार्यालय में जमा कर दी गई दल सीमांकन से संतुष्ट भू स्वामी शिव प्रताप साव सीमांकन रिपोर्ट प्राप्त करने तहसील कार्यालय पहुंचे लेकिन उन्हें सीमांकन रिपोर्ट नहीं दी गई तहसीलदार द्वारा उन्हें कहा गया कि आपके सीमांकन में आपत्ति है इसलिए उसका पुनः दल सीमांकन कराया जाएगा तहसीलदार से भू स्वामी द्वारा कहां गया कि वे टीम सीमांकन से संतुष्ट है उन्हें सीमांकन रिपोर्ट दे दी जाए जिन्होंने आपत्ति की है उनका खसरा ही अलग है लेकिन उनकी नहीं सुनी गई और पुनः टीम सीमांकन के लिए तहसीलदार द्वारा नोटिस जारी कर दिया गया बीते 11 दिसंबर 2025 को खसरा नंबर 275/2 का पुनः सीमांकन करने दो आर आई व 4 पटवारी की टीम बनाई गई दूसरी बार टीम सीमांकन के लिए फिर से पुनः दैनिक भास्कर अखबार में सीमांकन इश्तिहार छपवाया गया तहसील से आए कोटवार द्वारा मौके पर सीमांकन संबंधी इश्तिहार चस्पा किया गया सीमांकन के लिए मौके पर पहुंची टीम ने सभी पॉइंट से नाप जोख करते हुए सीमांकन पूरा किया और पुरानी टीम के सीमांकन को सही माना सीमांकन के दूसरे दिन तहसीलदार व एसडीएम भी मौके पर पहुंचे और जायज़ा लिया बहरहाल नई टीम द्वारा किए गए सीमांकन से आपत्ति कर्ता चिमन रावलानी का उद्देश्य पूरा नहीं हुआ इसलिए सीमांकन को फिर अधूरा बताया गया।
ढेरो सीमांकन पेंडिंग लेकिन तहसीलदार एक ही सीमांकन के लिए लगा रहे जोर…..
चूंकि भूस्वामी शिव प्रताप साव को दरकिनार कर शुरू से ही तहसीलदार द्वारा आपत्तिकर्ता की पसंद ना पसंद का पूरा ध्यान रखा गया है उसके कहने पर सीमांकन के लिए बनाई गई टीम मे आर आई व पटवारी बदले गए बार-बार सीमांकन होने के बावजूद आपत्तिकर्ता चिमन रावलानी का उद्देश्य खसरा नंबर 275/2 मे 277 को बिठाने का मंसूबा अब तक पूरा नहीं हो सका है इसलिए सोमवार 12 जनवरी को पुन टीम सीमांकन की तिथि निर्धारित की गई है।
उल्लेखनीय है कि राजस्व विभाग व टाउन एंड कंट्री प्लानिंग दोनों के नक्शा मे खसरा नंबर 275/2 जूना बिलासपुर करबला कोदू चौक के पास स्थित है वही खसरा नंबर 277 गांधी चौक के पास का है नक्शा में दोनों खसरा नंबर में पर्याप्त दूरी स्पष्ट दर्शित होने के बाद भी केवल आपत्तिकर्ता की हठधर्मिता व तहसीलदार से उसकी निकटता के चलते राजस्व विभाग एक भूमि के सीमांकन के लिए बार-बार दौड़ लगा रहा है वही बिलासपुर तहसील में सीमांकन के ढेरो मामले पेंडिंग है।



