ट्रेकिंग के दौरान स्काउट गाइड ने किया आस्था का केंद्र कुदरगढ़ का भ्रमण, स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वास्थ्य से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई
सूरजपुर– संयुक्त संचालक शिक्षा सरगुजा संभाग हेमंत उपाध्याय के दिशा निर्देशन एवं सहायक संचालक शिक्षा सरगुजा संभाग संजय सिंह, आशीष दुबे एवं विनय अम्बष्ट के मार्गदर्शन में संभाग स्तरीय सीनियर स्काउट/ गाइड/ रोवर/ रेंजर का पांच दिवसीय शिविर कुदरगढ़ ओड़गी विकास खण्ड में चल रही है। यह पांच दिवसीय कैम्प है जो बीते 3 दिनों से चल रही है।
आपको बता दें कि स्काउट गाइड कैम्प में छात्रों के सर्वांगीण विकास किया जाता है कहें तो भी कोई अतिशयोक्ति नहीं है। क्योंकि एक पांच दिवसीय शिविर में अनेक पहलुओं से जुड़ी हुई गतिविधियां कराई जाती है जो जीवनोपयोगी होती है।
स्काउट गाइड का ट्रेकिंग हुवा आस्था के केंद्र कुदरगढ़ में
संभाग स्तरीय युथ फोरम शिविर के दौरान ट्रेकिंग कराया गया जिसके तहत ओड़गी विकास खंड के आस्था का केंद्र कुदरगढ़ में सभी स्काउट गाइड को विभिन्न ऊपर तक ले जाने चाक, ईंट के टुकड़े, पत्थर, घास व पेड़ के सहायता से खोज चिन्ह बनाया गया। स्काउट गाइड टोली के साथ उस चिन्ह के मदद से बागेश्वरी देवी के धाम कुदरगढ़ पहाड़ पर पहुंचे। वहां पहुंचकर सबसे पहले स्काउट गाइड को माँ बागेश्वरी का दर्शन कराया गया तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम सेशन हुवा व वहां सभी को सेशन के दौरान स्काउट गाइड से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में शिविर प्रभारी त्रिभुवन शर्मा ने सभी ट्रेकिंग्स को खोज के चिन्ह के माध्यम से कैसे मंजिल तक पहुंचा जाता को बताया गया। सहायक शिविर संचालक शैलेन्द्र मिश्रा व नागेश्वर साहू ने स्काउट गाइड के बारे में जानकारी दी गई पश्चात ट्रेकिंग में शामिल सभी स्काउट गाइड वापस शिविर स्थल पहुंचे।
स्काउट गाइड को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दिए
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओड़गी के डॉ. राकेश सिंह पावले आयुष चिकित्सा अधिकारी, डॉ. मोनाली कंवर आयुष चिकित्सा अधिकारी, लोकनाथ भास्कर फार्मासिस्ट व सितारावती साहू एएनएम ने स्वास्थ्य संबंधी सत्र में स्काउट गाइड के छात्रों से उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई। स्काउट गाइड ने भी अपने स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को शिविर में मौजूद डॉक्टरों के सामने रखा जिसका डॉक्टरों ने आसान शब्दों में समझाकर निदान किया गया व उपलब्ध मेडिसिन भी दिए।
तत्पश्चात द्वितीय सत्र में सेंस प्रतियोगिता कराई गई जिसके तहत स्काउट गाइड को देखकर, सूंघकर, छूकर, चखकर खेल कराया गया जिसमें स्काउट गाइड ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया व इस रोचक खेल का आनंद लिया। तृतीय दिवस के अंतिम सत्र में जेरमिना एक्का के द्वारा सभी को नॉटिंग, लेसिंग के बारे में बताकर सिखाया गया। इस कार्यक्रम में सहायक शिविर संचालक रामदत्त पटेल, सहायक व संभाग के प्रभारियों के अलावा महत्वपूर्ण सर्विस कार्य क्वाटर मास्टर सूरज पटेल, रोवर सर्विस कुश कुमार कश्यप, लव कुमार कश्यप, धीरज पटेल, तुलेश्वर राजवाड़े, अरविंद बड़ा, सुशांत मिंज, रेंजर रीनू विश्वकर्मा, दीक्षा यादव, निरुपमा टोप्पो, रितिका व गुंजन का है।