वाहन चेकिंग दौरान स्विफ्ट कार में मिला 3 लाख 10 हजार रुपये कैश, संदिग्ध रकम की जप्ती कर निर्वाचन कार्यालय को दी गई सूचना
रायगढ़–वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन एवं एसडीओपी खरसिया प्रभात कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर खरसिया पुलिस द्वारा प्रतिदिन हाइवे पर अलग-अलग चेक पाइंट पर वाहनों की सघन जांच पड़ताल किया जा रहा है । इसी क्रम में दिनांक 14/11/2023 को नेशनल हाईवे 49 में चोढा चौंक पर नाकेबंदी कर खरसिया थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश मिश्रा के हमराह खरसिया थाना के स्टाफ आने जाने वाले वाहनों की सघन जांच की जा रही थी । इसी दरमियान रायगढ़ की ओर से सक्ती जा रही सफेद रंग की स्विफ्ट कार CG-13 AV/5447 को जांच के लिए रोका गया । कार को चेक करने पर कार के डेश बोर्ड पर अखबार में लिपटा ₹500 और ₹100 के बंडल कुल 3,10,000 रुपए नगद रखा हुआ मिला । खरसिया पुलिस द्वारा कार में बैठे व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना नाम हुसैन खान पिता अनीस खान उम्र 38 साल निवासी जिंदल रोड भगवानपुर थाना कोतरारोड़ जिला रायगढ़ का रहने वाला बताया जिसे आचार संहिता दौरान नकद रूपयों के परिवहन संबंधी जानकारी देकर रूपयों के प्रयोजन के संबंध में पूछताछ करने पर हुसैन खान कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया । खरसिया पुलिस द्वारा नकद 3,10,000 रुपए रूपयों को संदिग्ध रकम मानकर धारा 102 CrPC के तहत जप्ती कार्रवाई किया गया है । खरसिया थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश मिश्रा द्वारा तत्काल निर्वाचन कार्यालय को संदिग्ध रकम जप्ती की सूचना दी गई है । वाहन जांच कार्यवाही में थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक राकेश मिश्रा के साथ उप निरीक्षक मनीष कांत सिंह, सहायक उप निरीक्षक आशिक रात्रे, आरक्षक विशोप सिंह और प्रदीप तिवारी शामिल थे ।