एवीएम न्यू सैनिक स्कूल मे हुआ शैक्षणिक कार्यशाला……कैप्टन वी.के.वर्मा ने साझा किए आधुनिक शिक्षण पद्धति के गुर

बिलासपुर– कोनी क्षेत्र मे स्थित आधारशिला विद्या मंदिर न्यू सैनिक स्कूल में दिनांक 20 जून को शिक्षकों के लिए ‘शैक्षिक कार्यशाला ‘ का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रिटायर्ड एयर फोर्स ग्रुप कैप्टन वी. के. वर्मा थे । गौरतलब है कि वर्मा जी सी. वी . रमन विश्वविद्यालय पटना के पूर्व कुलपति भी रह चुके है । इस कार्यक्रम ने उन्होंने न केवल अपने शिक्षण संबंधी अनुभवों को साझा किया बल्कि आधुनिक शिक्षण पद्धति के सम्बन्ध मे भी विशेष चर्चा की।

उन्होंने एनईपी 2020 की सराहना करते हुए कहा कि यह भारतीय ज्ञान एवं पाश्चात्य शिक्षा व्यवस्था का उचित मेल है जो कि हमारी शिक्षा व्यवस्था को और मजबूत करेगा । उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के इस दौर में भारतीयों को विशेष तौर पर युवाओं को भावनात्मक दुर्बलता , असंवेदनशीलता , द्वेश, आक्रोश और असामाजिकता जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में विद्याार्थियों पर इसका दुष्प्रभाव सबसे ज़्यादा पड़ा है । ऐसे भटके हुए विद्याार्थियों को सही रास्ता दिखाने और उन्हें पुनः समाज से जोड़ने का कार्य विद्यालय का सकारात्मक परिवेश और शिक्षक ही कर सकता है । कैप्टन वर्मा कहते हैं कि आज समाज को एक सभ्य ,शिक्षित और मजबूत युवाओं का वर्ग प्रदान करने की जिम्मेदारी पूर्णरूप से विद्यालय के कंधों पर ही होती है जो कि किसी भी देश के विकास में भी अहम भूमिका निभाती है। एक शिक्षक को अपने प्रत्येक छात्र से व्यक्तिगत रूप से जुड़ना चाहिए ,उसकी रुचि अरुचि की जानकारी रखनी चाहिए। उस बच्चे के क्षमताओं की पहचान होनी चाहिए ताकि बच्चे को निरंतर प्रोत्साहन मिलता रहे एवं उनका आत्मविश्वास बढ़े ।आज समय के साथ परिस्थितियाँ भी बदल गई हैं,
इस अवसर पर उन्होंने न केवल शिक्षा से संबंधित बातें की बल्कि शिक्षण से जुड़ी व्यावहारिक समस्याओं और चुनौतियों जैसे गंभीर मुद्दों पर भी शिक्षकों की समस्याओं का समाधान किया ।

इस शैक्षिक कार्यशाला में विद्यालय के चेयरमेन डॉ . अजय श्रीवास्तव ,डायरेक्टर एस के जनास्वामी, प्रिंसिपल जी .आर.मधुलिका,रिटायर्ड एयरफोर्स वारंट मास्टर विपिन चंद्र एवं विद्यालय के सभी शिक्षक – शिक्षिकाएँ उपस्थित थे।
विद्यालय के डायरेक्टर एस के जनास्वामी और प्रिंसिपल जी . आर . मधुलिका ने विशिष्ट अतिथि को विद्यालय आगमन हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यशाला के अंत में विद्यालय के चेयरमेन डॉ . अजय श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न भेंट करके उनका आभार प्रकट किया ।

Related Articles

Back to top button