राम के नाम का प्रयोग वहां करने की कोशिश हो रही है जहां राम जी है ही नहीं–टी एस बाबा……

बिलासपुर–छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस के सीनियर लीडर टी एस सिंहदेव शनिवार को बिलासपुर पहुंचे। यहां मनरेगा बचाओ संग्राम को लेकर उन्होंने मीडिया से चर्चा की।श्री सिंहदेव ने चर्चा के दौरान मनरेगा के साथ ही अलग-अलग मुद्दों को लेकर राज्य और केंद्र की बीजेपी सरकार को भी घेरा। उन्होंने कहा कि VB GRAMG में कहीं भी राम नहीं हैं… राम के नाम का प्रयोग वहां करने की कोशिश हो रही है जहां राम जी है ही नहीं… ऐसा था तो इनको मर्यादा पुरुषोत्तम राम की गारंटी योजना बनाना था… सियासी तौर पर केवल राम के नाम का उपयोग करने की कोशिश हो रही है,और गांधी के नाम को नीचा दिखाने, मिटाने के लिए ऐसा नाम रखा गया है। योजना को रिफॉर्म करने के लिए गांधी जी का नाम नहीं मिटाना चाहिए… आगे उन्होंने कहा, बीजेपी कहती है हम राम विरोधी हैं… कांग्रेस या हम लोग राम विरोधी होते तो पूजा पाठ करते नहीं दिखते।हर घर में राम,कृष्ण, शिव और देवी की पूजा होती है।

यह भारत की सनातन परंपरा है गहरी परंपरा है। भाजपा सनातन परंपरा को सीमा में बांधना चाहती है।आगे पूर्व डिप्टी सीएम TS सिंहदेव ने CM बनने की इच्छा पर कहा, मेरी एक ही इच्छा रह गई है। कांग्रेस की अगली सरकार बनाने में मैं जो सहयोग कर सकता हूं करूंगा। सामान्य रूप से सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़े जाते हैं। परिस्थिति जन्य कभी-कभी स्थिति बनती है जब किसी का नाम आगे रखें।चीफ मिनिस्टर डिक्लेयर कर उस फेस को आगे करके चुनाव लड़ें। आगे उन्होंने इंग्लिश पेपर में पूछे गए कुत्ते का नाम, विकल्प में शेरू या राम के मुद्दे पर शिक्षामंत्री के बयान सोची समझी साजिश पर पलटवार करते हुए कहा कि मंत्री अगर साजिश कह रहे हैं तो फिर उनकी काबिलियत क्या है। उनके विभाग की काबिलियत क्या है। उनकी क्षमता क्या है, इस पर सवाल खड़े होते हैं।छत्तीसगढ़ में जो पेपर बना रहे हैं उसमें साजिश कौन करेगा।काम में चूक हुई है तो सरलता से उसको स्वीकार करना चाहिए।जवाबदारी सीमित है तय होना आसान है। गलती हुई है तो स्वीकार करें और सुनिश्चित करें दोबारा ऐसी गलती है ना हो।

Related Articles

Back to top button