
बच्ची सहित लिफ्ट में फंसे आठ लोग…. एक घंटे की सांसें रोक देने वाली घबराहट… विशाल मेगा मार्ट में मचा हड़कंप…..वीडियो जारी कर मदद मांगी…
बिलासपुर– सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित विशाल मेगा मार्ट में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब शॉपिंग करने पहुंचे एक बच्ची सहित आठ लोग अचानक लिफ्ट में फंस गए। जानकारी के मुताबिक, लिफ्ट तीसरी मंजिल से ग्राउंड फ्लोर की ओर आ रही थी, तभी तकनीकी खराबी के चलते बीच में ही रुक गई। इस लिफ्ट में 4 महिलाएं, 3 पुरुष और एक मासूम बच्ची मौजूद थी।
करीब एक घंटे तक सभी लोग लिफ्ट के भीतर फंसे रहे। लिफ्ट में अचानक बंद हुई बत्तियों और हवा की कमी से स्थिति और भी भयावह हो गई। अंदर मौजूद महिलाएं और बच्चा डर के मारे रोने लगे। बाहर खड़े लोगों ने जब लिफ्ट का दरवाज़ा नहीं खुलते देखा तो हड़कंप मच गया। तुरंत ही मार्ट प्रबंधन को जानकारी दी गई, जिसके बाद तकनीकि की टीम मौके पर पहुंची।
मार्ट स्टाफ और तकनीकी टीम ने करीब 60 मिनट की मशक्कत के बाद लिफ्ट का दरवाज़ा खोल पाया। जैसे ही फंसे हुए लोग बाहर निकले, उनके चेहरे पर डर और राहत साफ नजर आ रही थी। लोगों ने लापरवाही को लेकर प्रबंधन पर सवाल उठाए, वहीं कुछ ग्राहक इतने घबराए हुए थे कि उन्होंने दोबारा लिफ्ट का इस्तेमाल करने से इंकार कर दिया।
गौरतलब है कि आने वाले दिनों में राखी, स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी जैसे त्योहारों को देखते हुए मार्ट में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। ऐसे में लिफ्ट जैसी सुविधा में खराबी न केवल खतरनाक है, बल्कि बड़ी दुर्घटना को भी जन्म दे सकती है।