प्रधानमंत्री आवास योजना की तीसरी किस्त जारी कराने बुजुर्ग ने लगाई गुहार….

बिलासपुर– पूरे प्रदेश में साय सरकार के द्वारा सुशासन तिहार चलकर प्रदेश की जनता की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।जगह जगह शिविर के माध्यम से उनकी समस्याओं को सुनकर तत्काल निराकरण करने का कार्य भी कियाबज रहा है।

लेकिन वहीं सोमवार को जिले में प्रधामनंत्री आवास योजना के तीसरी किस्त नही मिलने से परेशान सीपत निवासी बुजुर्ग नारायण प्रसाद यादव कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर अपनी गुहार लगाई। उनका कहना है, की उनके आवास का निर्माण अधूरा है। जिसके कारण उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।जिसकी शिकायत लेकर कलेक्टर के पास पहुंचे है। उन्होंने गुहार लगाई है कि उनके भवन निर्माण का कार्य पुरा हो सके इसके लिए तीसरी किस्त का भुगतान जल्द से जल्द किया जाए।बुजुर्ग ने कई बार जिला प्रशासन से भीआवास का किस्त दिलाने की गुहार लगाई है,पर इस और कोई ध्यान नहीं दिया जिसके कारण आज पर्यंत तक मेरा मकान का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया।

Related Articles

Back to top button