
स्वर्णिमा ऐरा कॉलोनी में बिजली संकट गहराया…..कॉलोनीवासी हुए परेशान…
बिलासपुर– जिले सहित पूरे प्रदेश में इन दिनों गर्मी चरम पर है।एक तरफ जहां तेज धूप में चलते लोग दिन में घर से बाहर नहीं निकल रहे है तो वहीं सरकंडा क्षेत्र की प्रतिष्ठित स्वर्णिमा ऐरा कॉलोनी में पिछले एक हफ्ते से लगातार बिजली कटौती ने लोगों का जनजीवन प्रभावित कर दिया है। आपको बताते चले कि।कॉलोनी में रहने वाले लगभग 200 से अधिक परिवार दिन-रात बिजली कटने की समस्या से जूझ रहे हैं। गर्मी के मौसम में बिजली न होने से बच्चों, बुजुर्गों और कामकाजी लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
रातभर बिजली गुल, जनजीवन अस्त-व्यस्त
कॉलोनीवासियों का कहना है कि पिछले एक सप्ताह से हर रात बिजली गायब रहती है, जिससे लोगों का काम-काज प्रभावित हो रहा है। रातभर बिना बिजली के घरों में गर्मी से हाल बेहाल हो जाता है। कई लोगों का कहना है कि बिजली कटने के कारण न केवल नींद में खलल हो रहा है, बल्कि ऑफिस और अन्य कार्यों में भी परेशानी हो रही है।
कॉलोनाइजर और सीएसईबी पर उठ रहे सवाल
यह कॉलोनी शहर के पॉश इलाकों में से एक मानी जाती है, जहां आधुनिक सुविधाओं का दावा किया गया था। बावजूद इसके, बिजली कटौती की समस्या ने कॉलोनाइजर की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि कॉलोनाइजर ने शुरुआत में बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर का वादा किया था, लेकिन अब बिजली की बुनियादी सुविधा भी उपलब्ध नहीं हो पा रही है।
सीएसईबी सरकंडा की भूमिका पर सवाल
वहीं, सीएसईबी (छत्तीसगढ़ स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड) सरकंडा की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि बार-बार शिकायतें करने के बावजूद समस्या का कोई समाधान नहीं हो पा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि तकनीकी खराबी और मेंटेनेंस कार्यों के चलते बिजली आपूर्ति में बाधा आ रही है।
प्रशासन की उदासीनता पर आक्रोश
कॉलोनीवासियों ने प्रशासन से जल्द समाधान की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि समस्या का जल्द समाधान नहीं किया गया, तो वे बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन करेंगे। बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों से संपर्क करने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है, जिससे कॉलोनीवासियों में आक्रोश है।
स्थानीय जनप्रतिनिधि से उम्मीदें
लोगों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी गुहार लगाई है कि वे इस समस्या का हल निकालें। कॉलोनीवासियों का कहना है कि जनप्रतिनिधि चुनाव के समय वादे तो करते हैं, लेकिन समस्या के समय कोई सामने नहीं आता।स्वर्णिमा ऐरा कॉलोनी में बिजली संकट ने एक बार फिर शहरी व्यवस्थाओं की पोल खोल दी है। सीएसईबी और कॉलोनाइजर की लापरवाही से परेशान लोग अब प्रशासन से न्याय की उम्मीद कर रहे हैं। जल्द से जल्द समस्या का समाधान न होने पर स्थानीय लोग उग्र आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं।