कर्मचारियों ने सिटी बस चालू करने के लिए कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

बिलासपुर- कोरोना काल की शुरुआत से लेकर ही प्रशासन ने पिछले साल से सिटी बस के संचालन को बंद कर दिया गया था।जिसकी वजह से उसमें कार्यरत कर्मचारी बेरोजगार हो गए थे सभी कर्मचारियों ने मिलकर सोमवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और सिटी बस के संचालन की मांग की बिलासपुर में बढ़ती जनसंख्या और सस्ते आवागमन की मांग को देखते हुए प्रशासन द्वारा कुछ वर्षों पूर्व शहर में सिटी बस संचालन का निर्णय लिया गया था।

इसके साथ ही शहर के अलग-अलग स्थानों में लोगों का आने जाने के लिए सिटी बस की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही थी इसके लिए शहरी सार्वजनिक यातायात सोसाइटी को दुर्गांबा कंपनी संचालित कर रही थी पिछले वर्ष 22 मार्च से कोरोना संक्रमण के कारण लगे लॉकडाउन की वजह से सिटी बसों का संचालन बंद कर दिया गया जिसके कारण सभी कर्मचारी ड्राइवर कंडक्टर चेकर सैकड़ों की संख्या में बेरोजगार हो गए थे इस दौरान अब तक सिटी बस में काम करने वाले कर्मचारियों को किसी भी प्रकार से सैलरी आर्थिक सहायता प्रदान नहीं की गई है।जिसकी वजह से उनकी अर्थव्यवस्था बुरी तरह खराब हो गई है इस दौरान दुर्गांबा कंपनी ने भी सिटी बस संचालन करने से असमर्थता जाहिर कर दी थी।जिसके बाद अब तक सिटी बस का संचालन पुनः शुरू नहीं हो पाया है।और इस वजह से कर्मचारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।इसी मांगों को लेकर सिटी बस में कार्यरत कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा।

Related Articles

Back to top button