सेवा भारती बिलासपुर द्वारा महिलाओं को रोजगार प्रशिक्षण शिविर कार्यशाला का किया आयोजन
बिलासपुर– बिलासपुर के राम मंदिर में शुक्रवार को सेवा भारती बिलासपुर के सौजन्य से प्रशिक्षण कार्यशाला का प्रशिक्षण शिविर लगाया गया।
इस प्रशिक्षण शिविर को सेवा भारती वैभव श्री के नाम से आयोजित किया गाया।
सेवा भारती बिलासपुर के अध्यक्ष शांतुनु ने बताया की जिसमें की ढाई सौ महिलाओं ने इस प्रशिक्षण का लाभ उठाया।जिसमे महिलाओं के साथ साथ बड़ी संख्या में बालिका भी इस शिविर में आई और उनका लाभ लिया है।
इस प्रशिक्षण शिवर में महिलाओं को बिजली के झालर वस्त्र कला फिनाइल बनाने की विधि एवं अन्य प्रशिक्षण दिए गए। इस प्रशिक्षण शिविर का मुख्य उद्देश्य था कि गरीब महिलाएं को रोजगार के प्रति प्रेरित करना एवं उन्हें अपने पैरों पर खड़े होकर स्वावलंबी बनाना।वही उन्होहने बताया की इस योजना की शुरुवात सर्वप्रथम सेवा भारती के राष्टीय कार्यकर्ता ने तमिलनायडू के कन्याकुमारी में की थी।जिसके बाद इसे सेवा भारती ने शिविर का आयोजन अलग अलग क्षेत्र में करके महिलाओं को सीधा लाभ दिला रही है। प्रशिक्षण सुबह 11:00 से शाम 4:00 बजे तक आयोजित किया गया।