नगर पंचायत पथरिया में इंजीनियर रहती है अनुपस्थित, जनप्रतिनिधि व आम जनता में रोष व्याप्त

पथरिया- छत्तीसगढ़ शासन ने कार्यालयीन कार्य अवधि को 6 दिन के बजाए 5 दिन कर दिया है जिसमें शनिवार को भी अवकाश दे दिया गया, फिर भी अधिकारी अपने समय मे कार्यालय नही पहुच रहे है, मामला है नगर पंचायत पथरिया का जहाँ पदस्थ इंजीनियर सुश्री किरण तिर्की अपना मनमाना रैवया मनाए रखी है, न तो वो ऑफिस खुलने के सही टाइम में पहुचती न और न ही नगर पंचायत में नागरिको के लिए उपस्थित रहती है!
जिससे जनप्रतिनिधियों व आम जनता में काफी रोष व्याप्त है इंजीनियर किरण तिर्की अपनी मनमानी करती है उनके आने जाने का समय भी सुनिश्चित नही है ऐसे में आम नागरिकों जब अपना समस्या लेकर जाता है वो वह अनुपस्थित पाई जाती है।

नगर के आम जनता जनप्रतिनिधि भी हो रहे परेशान-
नगर पंचायत के जनप्रतिनिधि व आम जनता जब आवास योजना, राशन कार्ड, पेंशन व अन्य निर्माण के कार्य व योजनाओं के लिए उनके चैंबर में पहुचते है तो हव नही रहती जिससे कई काम मे बाधा आ रही है! ऐसे में आम जनता व जनप्रतिनिधियों ने सवाल उठना शुरू कर दिया है कि जब आम जनता का कार्य नही हो रहा तो फिर यहाँ इंजीनियर किरण तिर्की का यहाँ रहने का क्या मतलब है आम जनता को केवल परेशान किया जा रहा है हमेशा जब लोग जाते है वो नही रहती है!

मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष के निर्देशों को किया जा रहा दरकिनार-
इंजीनियरिंग द्वारा कई कार्यो को अभी तक नही किया पूरा, जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महत्वपूर्ण घोषणा नगरी निकाय में किया गया जिसके लिए 15 दिनों में लिस्ट में मांगा गया है लेकिन एक माह हो गया इंजीनियर द्वारा अभी तक स्टीमेट तैयार नहीं किया गया है
वही नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक की बात भी नहीं सुनी जा रही है जिन्होंने कहा था कि मितानिन भवन का एस्टीमेट जल्द तैयार कर मुझे उपलब्ध कराएं उसके बाद भी अभी तक मितानिन भवन का स्टीमेट तैयार नहीं किया गया!

नगर पंचायत के सभापति संपत जायसवाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी
ऐसे में नगर पंचायत पथरिया के पार्षद व सभापति संपत जायसवाल का कहना है कि अधिकारी-कर्मचारी जनता के समस्याओं को हल करने के लिए होते है ऐसे में जब इंजीनियर ही उपस्थित नही रहेगी तो जनता का काम कैसे होगा, व नगर का विकास में बाधा पैदा हो रही है, हम जनता का कभी अहित नही होने देंगे और उनको प्रतिदिन कार्यालय आना होगा नही आने पर अग्रिम पन्ति के उच्च अधिकारियों से आम जनता के साथ जाकर शिकायत की जाएगी!

Related Articles

Back to top button