
सीएम के जन्मदिन के पहले ही निगम की टीम ने हटा दिए सीएम जन्मदिन का पोस्टर….कारण जाना तो देने लगे गोलमोल जवाब…. आखिर किसके इशारे पर अधिकारी कर रहे हैं काम ? सीएम के अवहेलना का अड्डा बना बिलासपुर
बिलासपुर–नगर निगम का अतिक्रमण दस्ते की टीम सड़क किनारे और चौक चौराहों से अतिक्रमण हटाने के साथ ही खंभे और अन्य जगह लगे बैनर और पोस्टर हटाने का काम करती है।
लेकिन बैनर लगाने के कुछ दिन बाद ये कार्रवाई की जाती पर लगता है की निगम अधिकारियों को मुख्यमंत्री साय के समर्थकों से कुछ ज्यादा ही दिक्कत है।दीपक सोनी द्वारा सीएम साय के जन्मदिन लगाए गए बैनर को लगाते ही जन्मदिन के पहले निकाल दिया गया, वैसे तो आधा शहर बर्थ डे और बधाई के बैनर और पोस्टर से पटा पड़ा है। जिसे निकालने की जहमत किसी ने नहीं उठाई, जिससे तो यही लग रहा है की शायद बिलासपुर नगर निगम के अधिकारियो को भाजपा समर्थकों से कोई दिक्कत है,या फिर किसी के इशारे में ये काम किया जा रहा है।