परीक्षा नॉलेज हब के साथ हर परीक्षा की होगी तैयारी,बिलासपुर प्रेस क्लब में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस
बिलासपुर-परीक्षा नॉलेज हब ने आधिकारिक तौर पर उभरते हुए कॉमर्स क्षेत्र में इच्छुक छात्रों के लिए अपने द्वार खोल दिए हैं।प्रेस वार्ता करते हुए अदिति पद्य ने बताया कि संस्थान ने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मंगला चौक स्थित अपने केंद्र में अपने उद्घाटन कार्यक्रम की मेजबानी की यह कार्यक्रम, जिसमें शहर भर के विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया था।
28 मार्च को शाम 5 बजे के आसपास शुरू हुआ।परीक्षा नॉलेज हब ने हाल ही में टॉपरैंकर्स के साथ साझेदारी की है,और अब CA, CS, B.Com, M.Com, 11 वीं कॉमर्स और 12 वीं कॉमर्स के छात्रों को शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ CLAT, AILET, LSAT, SLAT, IPMAT, DUJAT, CUCET और विभिन्न परीक्षाओ के लिए शिक्षण देने की भी पहल की है।वे टैली, जीएसटी और स्पोकन इंग्लिश जैसे व्यावसायिक पाठ्यक्रम भी प्रदान करते हैं।