
सबकुछ फिर भी कुछ नहीं……ये जिला प्रशासन……वायरल वीडियो बया करता आज भी हम कितने मजबूर…..जानिए क्या है पूरा मामला…..
बिलासपुर–छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में एक वायरल वीडियो ने जिला प्रशासन की व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। वीडियो में एक बुजुर्ग और शारीरिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति को सड़क पर असहाय होकर अपनी मंज़िल तक पहुंचने के लिए संघर्ष करते देखा जा सकता है। यह दृश्य न सिर्फ दिल को झकझोरने वाला है, बल्कि व्यवस्था की उन खामियों को भी उजागर करता है जिन्हें सुधारने के दावे लगातार किए जाते रहे हैं।
वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि बुजुर्ग व्यक्ति अपनी खराब शारीरिक स्थिति के बावजूद खुद ही रास्ता तय करने के लिए मजबूर है। आसपास मौजूद लोगों की कोशिशें भी उसकी परेशानी कम नहीं कर पा रही हैं। जिस विभाग की यह जिम्मेदारी है—जो सरकार के लिए करोड़ों का राजस्व जुटाता है—उसी विभाग में बुनियादी सुविधाओं की ऐसी कमी देखना चौंकाने वाला है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस दफ्तर या परिसर में लंबे समय से व्यवस्थाओं की कमी बनी हुई है। बुजुर्ग, दिव्यांग और मरीजों के लिए न तो पर्याप्त बैठने की व्यवस्था है, न ही व्हीलचेयर या सहायता कर्मियों की उपलब्धता। रजिस्ट्री कार्यालय तक आने के लिए इनको एक लंबी दूरी तय करके आना पड़ता।क्योंकि मुख्य मार्ग से यहां तक आने वाले रास्ते को पैदल आने जाने वाले के बनाया गया।जिसके कारण वहां से यहां तक आने के लिए पैदल संघर्ष करना पड़ता है।कई बार शिकायतें करने के बावजूद हालात जस के तस बने हुए हैं। वहीं प्रशासनिक स्तर पर लापरवाही का सिलसिला लगातार जारी है, जिससे आम नागरिकों को प्रतिदिन परेशानी झेलनी पड़ रही है।
वीडियो वायरल होने के बाद अब लोगों में नाराज़गी भी बढ़ने लगी है। सोशल मीडिया पर नागरिक इसे व्यवस्था की असफलता बताते हुए जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि जब दावा “सुशासन” का किया जाता है, तो ऐसे दृश्य इस वादे की हकीकत सामने लाते हैं।
मामले के सार्वजनिक होने के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या प्रशासन इस पर संज्ञान लेकर सुधारात्मक कदम उठाता है, या फिर यह भी कई अन्य मामलों की तरह केवल सोशल मीडिया की चर्चा बनकर रह जाएगा।




