
कुम्भकरणीय नींद से जागा आबकारी विभाग…….जिले के प्रभारी आबकारी अधिकारी की लाज बचाने में विभाग ने अवैध शराब के साथ एक युवक को पकड़ा…..
बिलासपुर–अवैध शराब के मामले में आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को पकड़ने में सफलता पाई है।जहां आरोपी युवक के पास से बड़ी मात्रा में दीगर राज्यों से लाई गई शराब की बोतलों को जप्त किया गया है।आबकारी विभाग को गुरुवार को मुखबिर से सूचना मिली कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत वैशाली नगर निवासी उत्कर्ष वर्णवाल गोआ, यूपी और राजस्थान की महंगी ब्रांड की शराब बेचने लाया है। सूचना पर आबकारी टीम ने छापा मार कार्रवाई करते हुए युवक से (उत्तर प्रदेश, गोआ, राजस्थान) की लगभग 28 लीटर विदेशी मदिरा बरामद की गई। आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2) 59(क)36 का प्रकरण कायम कर आगे की वैधानिक कार्रवाई में जुट गई।