आबकारी विभाग की अवैध महुआ शराब के विरुद्ध कार्रवाई

बिलासपुर-आबकारी विभाग ने अवैध रूप से महुवा लहान शराब पर कार्रवाई करते हुए मामला कायम किया। जहाँ पर आबकारी विभाग ने बड़ी मात्रा में एक घर से और नदी किनारे खुले में शराब को जप्त करते हुए शराब बनाने का जखीरा को जप्त किया गया।

आबकारी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कलेक्टर बिलासपुर सारांश मित्तर के निर्देशन तथा उपायुक्त आबकारी ज़िला बिलासपुर श्रीमती नीतू नोतानी ठाकुर के मार्गदर्शन में दिनांक 02-12-2021 को गश्त के दौरान प्राप्त सूचना के आधार पर आबकारी अधिकारी आशीष सिंह के द्वारा आज गुरुवार को कार्रवाई करते हुए कुल् 39 लीटर महुआ शराब और कुल 650 किलोग्राम महुआ लहान जप्त किया गया। 2 गैर जमानती अपराध पंजीबद्ध किए गए।जिसमे आरोपी दिल सिंग गोंड सिरगिट्टी निवासी के मकान से 24 लीटर महुवा शराब और सर्वाणी नदी किनारे 15 लीटर महुवा शराब के साथ 625 किलो महुवा लहान खुले में लावारिस हालात में मिला इनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम की गैर जमानती धारा धारा 34 (1)क, और 34(2) तथा 59 (क) के अंतर्गत अपराध दर्ज किया गया। आरोपी को जेल दाखिल करने की कार्यवाही की जा रही है। संपूर्ण कार्यवाही के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी आशीष सिंह के साथ हमराह आरक्षक मूलचंद कौशिक , राजीव जायसवाल , शुभम रजक तथा चालक जितेंद्र शर्मा की विशेष भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button