
छत्तीसगढ़ सराफा एसोशिएशन की कार्यकारिणी बैठक 10 मई को जगदलपुर में आयोजित….
रायपुर– छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन की द्वितीय कार्यकारिणी बैठक 10 मई शनिवार को बस्तर संभाग के अंतर्गत सराफा एसोसिएशन जगदलपुर के तत्वाधान में आयोजित की गई है। उक्त आशय की जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति में छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन के महासचिव प्रकाश गोलछा ने बताया की छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन के गठन पश्चात कार्यकारिणी प्रथम बैठक दिनांक 24/08/24 को बिलासपुर सराफा एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित की गई थी।द्वितीय कार्यकारिणी बैठक बस्तर संभाग के अंतर्गत जगदलपुर सराफा एसोसिएशन के तत्वाधान में शगुन फार्म हाऊस रिसोर्ट में सुबह 11:30 बजे आयोजित की गई है जिसमें प्रदेश के सभी एसोसिएशन के कार्यकरिणी पदाधिकारीयों एवं वरिष्ठजनों के अतिरिक्त एसोसिएशन के अध्यक्ष, सचिव कोषाध्यक्ष को आमंत्रित किया गया है।आयोजित बैठक में आगे की रूपरेखा व संविधान सम्बधी तथा कई महत्वपूर्ण विषयों में चर्चा कर निर्णय लिया जावेगा । छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल सोनी कोषाध्यक्ष हर्षवर्धन जैन ने प्रदेश के सभी आमंत्रित सम्मानित सदस्यों से विशेष आग्रह किया है की आयोजित बैठक में सभी आवश्यक रूप से उपस्थित हो।