
नकली चायपत्ती बेचने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे
बिलासपुर-बिलासपुर के सकरी थाना क्षेत्र में नकली चाय पत्ती को असली बताकर उसे बजार में बेच कर ब्रांडेड कंपनी के साथ धोखाधड़ी करने वाले को सकरी पुलिस ने ग्रिफ्तार कर हिरासत में ले लिया है।वही बड़ी मात्रा में नकली चाय और समान को बरामद कर जप्त किया गया।सकरी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार30 मार्च को रविंद्र सिंह पिता चंद्र सिंह उम्र 31 वर्ष निवासी ह.नं. 131 सेक्टर ई पीकेट 2 बसंतकुंज नई दिल्ली ने थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश किया कि आसमा लाईफ सिटी में सुरज दरयानी हिन्दुस्तान युनीलिवर लिमिटेड के रेड लेबल चाय की नकली पैकेट में भरकर असली बताकर बिक्री कर कम्पनी के साथ धोखाधड़ी कर रहा है। जिस पर कार्यवाही किया जाए कि सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।सकरी पुलिस ने टीम के साथ आसमा सिटी आरोपी सूरज दरयानी के निवास जाकर उससे पूछताछ किया गया।
जो रेड लेबल चाय के खाली डिब्बा में बाजार से खरीदे खुला चायपत्ती को भरकर असल रेड लेबल चायपत्ती बनाकर एवं बताकर बिक्री करना स्वीकार किया तथा अपने घर में रखे रेड लेबल चायपत्ती वाली एम टी (खाली डिब्बा) 250 ग्राम वाली लाल कलर की जिसमे अंग्रेजी में Red Label लिखा है एवं एक सफेद प्लास्टिक की बोरी में 14 किलोग्राम खुला चायपत्ती कीमती 7280 रूपये एवं 02 नग डिब्बा पैक करने वाली ग्लू गन ,सिल्वर इनर पैकिंग करीबन 500 नग , खाकी कलर की खाली कार्टून जिसमें 250 ग्राम वाली 48 डिब्बा भरा जाता है को अपने घर से निकालकर पेश किया कि रेड लेबल वाली एम टी (खाली डिब्बा) 250 ग्राम वाली लाल कलर की जिसमे अंग्रेजी में Red Label लिखा है एवं एक सफेद प्लास्टिक की बोरी में 14 किलोग्राम खुला चायपत्ती को कम्पनी के एक्सपर्ट रविंद्र सिंह पिता चंद्र सिंह उम्र 31 वर्ष निवासी ह.नं. 131 सेक्टर ई पीकेट 2 बसंतकुंज नई दिल्ली से चेक कराया जो उक्त सामान चायपत्ती एवं रेड लेबल के डिब्बा को नकली होना बताया एवं लिखित में जांच कर दिया कि आरोपी का यह कृत्य अपराध धारा 63 कापीराईट अधिनियम ,420 भा द वि का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जा कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।उपरोक्त संपूर्ण कार्यवाही उप निरीक्षक पी आर साहू, आरक्षक जय साहू, तरुण केसरवानी, अभिजीत डाहिरे, धनराज कुंभकार, राजकुमार श्याम एवम महिला आरक्षक ओम कुमारी वैष्णव का विशेष योगदान रहा।