लॉक डाउन के दौरान जरूरत मन्द गरीब परिवारों के मदद के लिए आगे आये बिहाड़े परिवार
गोल्डी गजोरिया की रिपोर्ट
अम्बिकापुर में लॉक डाउन 31 मई बढ़ जाने के वजह से इन दिनों बहुत से परिवारों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
लॉकड़ाऊंन की वहज से कुछ लोगो के घर मे अनाज तक नही ऐसे में स्वयं के खर्चे से गोल्डी बिहाड़े और उनका परिवार मदद करने आगे आये ।वो फोन के माध्यम से जरूरत मन्दो तक सूखा राशन ,दवाई के लिए पैसा ,किसी को बाहर जाने के किराया ,जो फसे हुवे है दूसरे जगह से आकर कमाने के लिएजो घर जाना चाहते है उन लोगो की मदत खुद से कर रहे है बिहाढे परिवार हमेसा से ही सामाजिक सेवा के कार्य मे आगे रहते है उनका कहना है कि इस मुसीबत की घड़ी में एक दुसरो से बात करते रहे फोन से उनको हिम्मत देते रहे है जल्द ही हम इस मुसीबत से बाहर निकल जाएंगे ।जब हम उनसे बात की तो उनका कहना है मुझे सिर्फ मदद करना है दिखावे के लिए मैं ये नही करता हु मुझे आत्मिक ख़ुशी मिलती है ।इस कार्य मे उनका सारा परिवार मदद करते है हम लोगो के अपील करते है जो से समर्थ है वो मदद करे ।