रेल्वे लोको पायलट के द्वारा एन.इ.इंस्टिट्यूट में कराया गया पारिवारिक संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन
बिलासपुर–वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता बिलासपुर(OP) / एस.इ.सी.आर. के तत्वाधान में रेलवे लोको पायलट बिलासपुर लॉबी के द्वारा दिनांक 09.10.23 को एन.इ.इंस्टिट्यूट में परिवारिक संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे अपर मंडल रेल प्रबंधक, डी.ओ.एम., डीप्टी सी.एस.ओ.,सीनियर डी.पी.ओ.एवं ए.पी.ओ.बिलासपुर और रनिंग स्टाफ एवं उनके परिवार के लोग अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हुए।
रनिंग स्टाफ एवं उनके परिवार के द्वारा सुरक्षित रेल संचालन एवं विभिन्न पहलुओ पर रेलवे अधिकारी गण से चर्चा करते हुए ,लांग आवर्स ड्यूटी ब्संबंधित,रनिंग स्टाफ के ज्यादा समय तक बाहर ड्यूटी में रहने के कारण उनके परिवार कि परेशानी सम्बन्धित,महिला रनिंग स्टाफ के द्वारा इंजन में वाशरूम न होने से परेशानी सम्बंधित,रनिंग स्टाफ के स्वास्थ्य सम्बंधित रेलवे अस्पताल में सुबिधा हेतु,इस प्रकार विभिन्न समस्याओ को रनिंग स्टाफ एवं उनके परिवार अधिकारी गण के बीच रखे।
अधिकारी गण द्वारा रनिंग स्टाफ एवं उनके परिवार के द्वारा बताई गयी समस्याओ का शीघ्र निराकरण हेतु आश्वासन दिया गया।उनके द्वारा सुरक्षित रेल संचालन के लिए उचित रेस्ट, उचित भोजन इत्यादि एवं नियमानुसार ट्रेन संचालन की सलाह दी गयी।