कोंडागांव के सरकारी स्कूल में तंत्र-मंत्र की आशंका, प्रिंसिपल ऑफिस के सामने मिला संदिग्ध सामान….

कोंडागांव–छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के ग्राम करंजी स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब स्कूल परिसर में कथित तांत्रिक गतिविधि से जुड़ा सामान बरामद हुआ। प्रिंसिपल कार्यालय के ठीक सामने लाल कपड़ा, कटे नींबू, सिंदूर, लाल धागा, अधूरा पुतला और जमीन पर बने रहस्यमयी प्रतीकों जैसी रंगोली मिलने से शिक्षक, छात्र और स्टाफ सहम गए।

बताया गया कि 17 दिसंबर की सुबह विद्यालय पहुंचते ही प्रिंसिपल देवयानी चौधरी की नजर इस संदिग्ध सामग्री पर पड़ी, जिसके बाद पूरे स्कूल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मामले की जानकारी तत्काल जिला शिक्षा अधिकारी को दी गई।

प्रिंसिपल देवयानी चौधरी ने घटना की गंभीर जांच कर दोषियों की पहचान और सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं, जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान ने कहा कि प्रकरण की जांच की जा रही है और स्कूल परिसर में डर फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

घटना के बाद विद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं। प्रशासन यह पता लगाने में जुटा है कि यह किसी की शरारत है या इसके पीछे कोई सुनियोजित साजिश छिपी हुई है।

Related Articles

Back to top button