एवीएम में वॉरियर करियर फेस्ट” के दूसरे दिन ‘सत्यम भारती’ के फील द रिदम ने दर्शको को किया मंत्र मुग्ध…

बिलासपुर–आधारशिला विद्या मन्दिर में आयोजित ‘वॉरियर करियर फेस्ट’के दूसरे दिन छात्रों और अभिभावकों ने ‘सत्यम भारती’ द्वारा प्रस्तुत ‘फील द रिदम’ का आनंद उठाया। पूरा वातावरण संगीतमय हो गया जिसे सुनकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।इस कार्यक्रम की विशेषता यह है कि इस कला के लिए किसी भी प्रकार के महंगे या दुर्लभ वाद्यो की आवश्यकता नहीं होती है और वह हाथ में क्या लिया है घरों में पाए जाने वाले बाल्टी, स्टिक , सॉफ्ट ड्रिंक कैन जैसी आसानी से उपलब्ध चीजों से भी हम लय और ताल उत्पन्न कर सकते हैं उन्होंने अपनी टीम के साथ ही ऑडियंस में बैठे बच्चों और बड़ों को भी अपने लय और ताल के कार्यक्रम में शामिल किया।

उन्हें ताल संबंधित बारिकियोंं से अवगत कराया l इन वाद्यो के माध्यम से व्यक्ति चाहे वह किसी भी आयु या वर्ग का ही क्यों न हो आसानी से अपनी इच्छाओं को पूरा कर कला के प्रति अपनी तृष्णा को शांत कर सकता है। गौरतलब है कि एवीएम न्यू सैनिक स्कूल ने इस अवसर पर सीजी बोर्ड दसवीं में 97.33 प्रतिशत अंक लाकर प्रदेश में नौवां स्थान पाने वाली प्रिया साहू , 92.33प्रतिशत अंक पाने वाले छात्र मोहन कुमार मनहर तथा बारहवीं में 96 प्रतिशत अंक लाकर पूरे प्रदेश में पाँचवां स्थान पाने वाली छात्रा वेदांतिका शर्मा को प्रोत्साहित करते हुए विद्यालय ने उन्हे स्मृति चिन्ह, बैच व नकद राशि से पुरस्कृत किया । एक स्वस्थ जीवन के लिए योग कितना जरूरी होता है इसे विद्यालय के छात्र छात्राओं ने योग के माध्यम से मंच पर प्रदर्शित किया।
इस फेस्ट को लेकर बच्चों और अभिभावकों में काफी उत्साह और जोश दिखाई दिया। बच्चें अपनी रुचि से पेंटिग, पहेलियाँ, प्रश्नोंत्तरी,टी शर्ट पेंटिग में भाग ले रहे थे तो कुछ छात्र विभिन्न खेलों जैसे हर्डल रेस,टगऑफ वार,शॉट पुट,में व्यस्त थे। वहीं लोगों मे सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र आर्मी गैलरी रहा , जहाँ उपस्थित वायु सेना से सेवा निवृत्त मास्टर वारेंट ऑफिसर विपिन चंद्र श्रीवास्तव और इंडियन आर्मी से सेवा निवृत्त (एचएमट) हिमांशु ज्ञानी ने बच्चों और अभिभावकों की सैनिक के जीवन से जुड़ी जिज्ञासा को शांत किया। उन्होंने बताया कि इस सत्र से एवीएम सैनिक स्कूल की शुरुआत की गई है, जिसमें कक्षा 6वीं तथा अन्य कक्षाओं में प्रवेश की प्रक्रिया जारी है तथा बच्चों में अनुशासन, साहस, वीरता जैसे गुणों का विकास कर सेना के विभिन्न पदों में कैरियर बनाने की शिक्षा देता है।ऐसे अभिभावक जो अपने बच्चों का कैरियर सेना में बनाने के इच्छुक है उनके लिए यह एक सुनहरा अवसर है। विद्यालय के स्काउट गाइड तथा एनएसएस के विद्यार्थियों ने भी इस फेस्ट में पूर्ण सहयोग दिया।

Related Articles

Back to top button