
कॉलेज में नकल और गंदगी के खिलाफ छात्रों का उग्र प्रदर्शन, स्वच्छता व्यवस्था चरमरा गई, छात्र बोले: अब आर-पार की लड़ाई…..
बिलासपुर– सी.एम. दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रों का रोष लगातार बढ़ता जा रहा है। आज़ाद पैनल छात्रसंघ के नेतृत्व में मंगलवार को छात्रों ने कॉलेज परिसर में धरना प्रदर्शन किया और प्राचार्य का पुतला जलाकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाज़ी की।
छात्रों का आरोप है कि कॉलेज ने प्रवेश के समय आकर्षक विज्ञापनों के जरिए छात्रों को आकर्षित किया, लेकिन बाद में न तो शैक्षणिक सुविधाएँ दीं, न ही स्वच्छ और व्यवस्थित माहौल सुनिश्चित किया। महाविद्यालय में स्वच्छता की हालत बेहद खराब है, प्रांगण और गलियारों में कचरे के ढेर लगे रहते हैं। छात्रसंघ ने NSS टीम की आलोचना करते हुए कहा कि स्वच्छता जागरूकता की बजाय फोटोशूट तक सीमित रह गई है।
नकल प्रकरण ने छात्रों को और अधिक भड़काया है। बी काम अंतिम वर्ष की परीक्षा में कुछ छात्रों ने मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल कर उत्तर साझा किए, जबकि यह नियमों का स्पष्ट उल्लंघन था। आरोप है कि कुछ शिक्षकों ने इसे अनदेखा किया, जिससे नकल को बढ़ावा मिला।
आज़ाद पैनल ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर सात दिन में छात्रों से किए गए वादे पूरे नहीं किए गए और दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन को राज्य स्तर तक बढ़ाया जाएगा। प्रमुख मांगों में परिसर में पर्याप्त डस्टबिन की व्यवस्था, नकल प्रकरण में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई, छात्र दुर्व्यवहार पर सार्वजनिक क्षमायाचना, और प्रवेश विज्ञापनों की पारदर्शिता सुनिश्चित करना शामिल है।
छात्रसंघ ने कहा, “यह आंदोलन केवल कॉलेज के लिए नहीं, बल्कि शिक्षा की सच्चाई और छात्र सम्मान की रक्षा के लिए है। जब तक न्याय नहीं मिलेगा, धरना और विरोध जारी रहेगा।”